Odisha की पहली महिला मुख्य सचिव बनने जा रहीं अनू गर्ग कौन, क्यों मानी जाती हैं पॉलिसी-ड्रिवन अफसर?
ओडिशा की पहली महिला मुख्य सचिव बनने जा रहीं अनू गर्ग एक पॉलिसी-ड्रिवन और डेटा-आधारित प्रशासनिक अप्रोच के लिए जानी जाती हैं. मुख्य सचिव पर उनकी नियुक्ति न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि राज्य प्रशासन में महिला नेतृत्व को एक नई ऊंचाई देने वाला भी कदम माना जा रहा है. जानिए, उनका प्रशासनिक सफर और पहचान.;
ओडिशा प्रशासन में एक ऐतिहासिक एक जनवरी 2026 को नया अध्याय जुड़ जाएगा. उस दिन प्रदेश सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनू गर्ग राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बन जाएंगी. तीन दशक से अधिक के प्रशासनिक अनुभव के साथ अनू गर्ग को एक पॉलिसी-ड्रिवन, संस्थागत सोच रखने वाली अफसर के रूप में जाना जाता है, जिनकी पहचान तात्कालिक फैसलों के बजाय दीर्घकालिक नीतिगत सुधारों से जुड़ी रही हैं. उनकी नियुक्ति को ओडिशा सरकार में न सिर्फ महिला नेतृत्व की मजबूती, बल्कि संगठित और परिणामोन्मुख शासन की निरंतरता के रूप में भी देखा जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अनू गर्ग एक वरिष्ठ 1991-बैच आईएएस अधिकारी हैं, जो ओडिशा की मुख्य सचिव बनने वाली पहली महिला नियुक्त की गई हैं. यह ऐतिहासिक कदम उस समय उठाया गया है, जो वर्तमान मुख्य सचिव मनोज आहूजा 31 दिसंबर 2025 को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अनू गर्ग 1 जनवरी 2026 से इस महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभालेंगी. उनके पास तीन दशक से भी ज्यादे का प्रशासनिक अनुभव है.
उनकी नियुक्ति न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि राज्य प्रशासन में महिला नेतृत्व को एक नई ऊंचाई देने वाला भी कदम माना जा रहा है. अनू गर्ग ओडिशा की पहली महिला मुख्य सचिव बनने से पहले महिला डेवलपमेंट कमिश्नर, जिला प्रशासन में कलेक्टर, डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर, सरकारी योजनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में नेतृत्व, मिशन शक्ति जैसी महिला-सशक्तिकरण पहलों को लाू करने का अनुभव उनके पास है.
नीतियों को जमीन पर लागू करने में मास्टर
आईएएस अनू गर्ग की पहचान भरोसेमंद प्रशासनिक अधिकारी की है. वह महिला सहभागिता का संकेत और प्रशासनिक नेतृत्व में समान अवसर पर जोर देने, केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों में काम करते हुए व्यापक प्रशासनिक अनुभव, बड़े सरकारी कार्यक्रमों में नेतृत्व और दिशा देने की क्षमता है.
अनू गर्ग कौन हैं?
अनू गर्ग दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में मास्टर्स हासिल की थी. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी यूएसए से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री का कोर्स पूरा किया. उनकी शिक्षात्मक पृष्ठभूमि प्रशासन और सामाजिक नीतियों पर गहरी पकड़ देती है.
1991 बैच की IAS अफसर
वह 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. राज्य के डेवलपमेंट कमिश्नर और अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर जिम्मेदारी निभा चुकी है. योजना, अभिसरण तथा जल संसाधन विभागों में अहम जिम्मेदारी का भी उन्हें अनुभव है. ओडिशा में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, श्रम आदि विभागों में भी काम करने का मौका मिला. कई अहम विभागों में कार्य, केंद्र केन्द्र सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) सहित कई मंत्रालयों में वरिष्ठ पदों पर काम करने का प्रशासनिक अनुभव है.