अल्लाह ने कहा महिला को घसीटकर लाओ... रिश्तेदार की बहु के एकतरफा प्यार में पड़ा एहराज हुसैन शेख, पति से बोला- मैं इससे...
उत्तर प्रदेश के रहने वाले एहराज हुसैन शेख को अपनी भाभी से लगातार छेड़छाड़, स्टॉकिंग और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ और वायरल वीडियो में दावा किया कि वह “दैवी आवाज़ों” और “अल्लाह के आदेश” पर ऐसा कर रहा था. पीड़िता पहले भी उसके खिलाफ FIR दर्ज करा चुकी थी, लेकिन जमानत के बाद आरोपी का व्यवहार और आक्रामक हो गया. पुलिस ने कहा कि यह एकतरफा जुनून, मानसिक उत्पीड़न और कानून को गुमराह करने का गंभीर मामला है. आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है.;
किसी भी समाज में धर्म और आस्था व्यक्ति को नैतिकता, संयम और मानवीय मूल्यों की ओर ले जाने के लिए होते हैं. लेकिन जब कोई व्यक्ति अपनी हिंसक, आपराधिक और विकृत मानसिकता को “ईश्वरीय आदेश” या “दैवी आवाज़ों” के नाम पर ठहराने लगे, तो वह केवल कानून का उल्लंघन नहीं करता, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन जाता है. अहमदाबाद में सामने आया यह मामला इसी खतरनाक प्रवृत्ति का उदाहरण है.
यह केस सिर्फ एक महिला के उत्पीड़न तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे एकतरफा प्यार, मानसिक असंतुलन, जमानत के बाद लचर निगरानी और धार्मिक बहानों का दुरुपयोग मिलकर किसी महिला और उसके पूरे परिवार को लंबे समय तक डर और असुरक्षा में जीने को मजबूर कर सकते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कौन है आरोपी?
पुलिस के अनुसार, आरोपी एहराज हुसैन शेख (उम्र 46 वर्ष) मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीते तीन वर्षों से अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में रह रहा था. पारिवारिक संबंधों के कारण उसका अपने रिश्ते में लगने वाली आंटी के घर आना-जाना था. इसी दौरान उसने आंटी की बहू जो बच्चों की मां है के प्रति एकतरफा मोह विकसित कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मोह सामान्य आकर्षण तक सीमित नहीं था, बल्कि धीरे-धीरे यह जुनून, नियंत्रण की इच्छा और हिंसक सोच में बदल गया.
करने लगा था स्टॉक
पुलिस जांच में सामने आया कि एहराज महिला का लगातार पीछा करता था, उसके आने-जाने पर नजर रखता था और जब परिवार ने आपत्ति जताई, तो उसने खुलकर महिला के पति से कह दिया कि वह उससे “प्यार” करता है और पीछे नहीं हटेगा. आरोपी ने यह भी धमकी दी कि जो कोई उसे रोकेगा, वह उसे मार देगा. इस व्यवहार के बाद 2024 में दाणी लिमडा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई और मामला ट्रायल में चला गया. हालांकि, जमानत पर छूटने के बाद भी उसके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया. 23 दिसंबर को एहराज दोबारा अपनी मौसी के घर पहुंचा, जहां पीड़िता रहती है. मौसी के मना करने के बावजूद वह घर से जाने को तैयार नहीं हुआ और कथित तौर पर महिला का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ चलने को कहा.
आरोपी को बाद में मिली जमानत
इस व्यवहार के बाद 2024 में आरोपी के खिलाफ दाणी लिमडा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई. आरोपों में स्टॉकिंग, छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी शामिल थीं. मामला अदालत में विचाराधीन है. हालांकि, आरोपी को बाद में जमानत मिल गई. यहीं से सिस्टम की एक बड़ी कमजोरी सामने आती है. जमानत के बाद आरोपी की गतिविधियों पर कोई प्रभावी निगरानी नहीं रखी गई, जिसका सीधा नुकसान पीड़िता को उठाना पड़ा.
बयान बदलने का बनाया दबाव
जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी का व्यवहार सुधरने के बजाय और ज्यादा उग्र हो गया. वह पीड़िता पर लगातार दबाव बनाने लगा कि वह अदालत में जाकर बयान बदल दे और कहे कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. आरोपी महिला को यह भी कहता था कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़ दे और उसके साथ रहने लगे. यह साफ तौर पर मानसिक उत्पीड़न, वैवाहिक जीवन में दखल और जबरन नियंत्रण की कोशिश थी.
जब मामला हाथापाई तक पहुंचा
23 दिसंबर को आरोपी जबरन अपनी आंटी के घर पहुंचा, जहां पीड़िता रहती है. आंटी के मना करने के बावजूद वह घर छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. इसी दौरान उसने महिला का हाथ पकड़ लिया और उसे अपने साथ चलने के लिए खींचने लगा. उसने कहा कि वह उससे “प्यार करता है” और अब उसे उसके साथ ही रहना होगा. जब महिला ने विरोध किया, तो उसकी सास बीच में आई और उसे छुड़ाया. जाते-जाते आरोपी ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी.
दूसरी शिकायत और त्वरित गिरफ्तारी
इस गंभीर घटना के बाद पीड़िता ने गायकवाड़ हवेली पुलिस स्टेशन में दूसरी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया. एसीपी स्तर के अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से दोहराया गया अपराध है और आरोपी पहले से चेतावनी व मुकदमे के बावजूद महिला को परेशान कर रहा था.
अल्लाह ने कहा- महिला को घसीटकर लाओ
गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आरोपी का एक वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में आरोपी कहता दिखता है कि उसे “आवाज़ें” आती हैं और “अल्लाह” उसे महिला को घसीटकर लाने का आदेश देते हैं. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान भी आरोपी ने बार-बार यही दावा दोहराया. हालांकि, पुलिस ने इसे अपराध से बचने का बहाना माना है और मेडिकल व कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस का स्पष्ट संदेश
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि यह मामला एकतरफा प्यार, स्टॉकिंग, धमकी, छेड़छाड़ और न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप का है. किसी भी धर्म, आस्था या दैवी दावे के नाम पर अपराध को नहीं ठहराया जा सकता. आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.