आर्मी और पुलिस की वर्दी में आए आतंकी, आज हो सकती है कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक; पढ़ें आतंकी हमले के Top Updates
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर बताई जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है यह इंडिया टुडे के मुताबिक है.;
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 27 लोगों के मारे जाने की खबर है. जम्मू- कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, 20 से अधिक लोग मारे गए हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है 2 विदेशी नागरिक की जान चली गई है. वहीं 13 घायलों का इलाज दक्षिण कश्मीर में चल रहा है. कल NIA की दिल्ली में जम्मू जा सकती है. केद्रींय गृह मंत्रालय की तरफ से इस मामले को पूरी तरह से NIA को सौंप दिया जाएगा.
- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की आपात बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें हालात की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक होने की संभावना है.
- पहलगाम हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कश्मीर से आई खबरें दिल दहला देने वाली हैं. उन्होंने कहा, 'आतंक के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. पीएम मोदी और भारत के लोगों को हमारी पूरी संवेदना और समर्थन है.'
- इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में हो रहे कार्यक्रमों से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने निर्धारित रात्रिभोज में हिस्सा नहीं लिया और अपनी विदेश यात्रा को बीच में ही रोकने का फैसला किया है. पीएम मोदी अब तय समय से पहले ही मंगलवार रात भारत रवाना होंगे और बुधवार तड़के देश पहुंचेंगे.
- आतंकवादियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है जो सेना और पुलिस जैसी वर्दी में थे. सभी के पास एके-47 और अन्य हथियार थे. इनमें से 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल होने की जानकारी बताई जा रही है.
- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हालात की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले शाह ने साफ किया, "हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. जवाब बेहद कड़ा और निर्णायक होगा.'
- वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए कहा, 'पीड़ित परिवारों और पर्यटकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. सरकार को तत्काल और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो.' घटना के बाद अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 24×7 इमरजेंसी हेल्प डेस्क शुरू कर दी है, ताकि किसी भी स्थिति में फौरन मदद पहुंचाई जा सके.
- ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण हमला बेहद दुखद और चिंताजनक है. यह हमारे उस कश्मीरी तहज़ीब और लोकाचार के खिलाफ है, जो मेहमानों का स्वागत गर्मजोशी से करता है' मीरवाइज ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.