EOS-09 से बढ़ेगी राष्ट्रीय सुरक्षा, ISRO 18 मई को लॉन्च करेगा सैटेलाइट, जानें खासियत

EOS-09 Satellite: इसरो 18 मई को EOS-09 सैटेलाइट लॉन्च करने वाला है. सैटेलाइट में पांच इमेजिंग मोड्स हैं. यह जो एक मीटर तक की हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग से लेकर बड़े क्षेत्र की निगरानी तक की सुविधा प्रदान करते हैं. यह भारत की सीमाओं, विशेषकर पाकिस्तान और चीन के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी क्षमताओं को बढ़ाएगा.;

( Image Source:  canava )


Similar News