अब साथ रह सकते हैं लेस्बियन! हाईकोर्ट ने इस मामले में कपल को दी मंजूरी

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने समलैंगिक जोड़े के साथ रहने के अधिकार को बरकरार रखा. कोर्ट ने कहा कि लड़की बालिग है और उन्हें अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है. दोनों ही लड़कियां पिछले एक साल से विजयवाड़ा में एक साथ रह रही हैं. ता दें कि कविता ने पहले ललिता की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने फिर तलाश शुरू की और ललिता उसके पिता के घर से बरामद किया और उसे बचा लिया.;

( Image Source:  canva )

Andhra Pradesh High Court: देश में अक्सर समलैंगिक जोड़े के साथ रहने वाले मुद्दों को उठाया जाता है. सामाजिक तौर पर कई बार इन कपल का विरोध किया गया है. अब आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने ऐसे ही एक मामले पर सुनवाई की. इस दौरान ने कोर्ट ने कपल के साथ रहने के अधिकार को बरकरार रखा. कोर्ट ने कहा कि लड़की नाबालिग है और उन्हें अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है.

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई. जस्टिस आर रघुनंदन राव और जस्टिस के महेश्वर राव की बेंच ने कविता (बदला हुआ नाम) की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. कविता ने आरोप लगाया है कि उसकी पार्टनर ललिता (बदला हुआ नाम) को उसके पिता ने उसकी इच्छा के विरुद्ध ललिता को साथ ले गए और नरसीपटनम स्थित अपने आवास घर पर रखा है.

कपल को साथ रहने का अधिकार-कोर्ट

कोर्ट ने ललिता के माता-पिता को कपल के रिश्ते में न आने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि उनकी बेटी बालिग है और अपने निर्णय स्वयं ले सकती है. दोनों ही लड़कियां पिछले एक साल से विजयवाड़ा में एक साथ रह रही हैं. बता दें कि कविता ने पहले ललिता की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने फिर तलाश शुरू की और ललिता उसके पिता के घर से बरामद किया और उसे बचा लिया. फिर उसे 15 दिनों तक एक कल्याण गृह में रखा गया, हालांकि उसने पुलिस से गुहार लगाई कि वह बालिग है और अपने साथी के साथ रहना चाहती है.

ललिता ने पिता के खिलाफ की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, ललिता ने सितंबर में अपने पिता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके माता-पिता रिश्ते और अन्य मुद्दों को लेकर उसे परेशान कर रहे हैं.

पुलिस की मदद से ललिता विजयवाड़ा वापस आ गई और काम पर जाने लगी. वह अक्सर अपनी साथी कविता से मिलने भी जाती थी. ललिता के पिता एक बार फिर उसके घर आए और बेटी को जबरन गाड़ी में ले गए. बता दें कि उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कविता और उसके परिवार वालों ने उनकी बेटी ललिता का किडनैप कर लिया है.

Similar News