लद्दाख के लेह में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 की रही तीव्रता
Earthquake today: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को लद्दाख के लेह में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके हल्के झटके कई क्षेत्रों में महसूस किए गए.;
Earthquake today: म्यांमार में आए भूकंप के बाद लगातार कहीं न कहीं झटके महसूस किए जा रहे हैं. अब लद्दाख के लेह में 4.2 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी गहराई लेह में 10 किलोमीटर अंदर थी. ये भूकंप 5 बजकर 38 मिनट और 42 सेकेंड पर महसूस किए गए.
लेह और लद्दाख दोनों ही देश के सिस्मिक जोन-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से वे बहुत जोखिम में हैं. टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.