Amazon Republic Day Sale: OnePlus, Xiaomi से लेकर Samsung तक, बेहद सस्ते में मिल रहे हैं ये TOP 9 स्मार्टफोन

26 जनवरी से पहले ई-कॉमर्स साइट्स पर Republic day sale 2026 शुरू हो गई है. वहीं Amazon ने भी अपनी great republic day sale की शुरुआत कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने स्मार्टफोन खरीदारों को लुभाने के लिए बड़े डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स की झड़ी लगा दी है. इस सेल में प्रीमियम से लेकर मिड-रेंज और बजट सेगमेंट तक के कई शानदार 5G स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहे हैं.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Amazon Republic Day Sale 2026: 26 जनवरी से पहले ई-कॉमर्स साइट्स पर Republic day sale 2026 शुरू हो गई है. वहीं Amazon ने भी अपनी great republic day sale की शुरुआत कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने स्मार्टफोन खरीदारों को लुभाने के लिए बड़े डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स की झड़ी लगा दी है. इस सेल में प्रीमियम से लेकर मिड-रेंज और बजट सेगमेंट तक के कई शानदार 5G स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहे हैं.

अमेजन की इस रिपब्लिक डे सेल में कई टॉप ब्रांड्स के फोन 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर हजारों रुपये तक का अतिरिक्त फायदा भी दिया जा रहा है. अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. हमने आपके लिए सेल में मिलने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है.

1. Vivo V60 5G 

Amazon पर Vivo V60 5G (256GB) को 43,999 रुपये की MRP के मुकाबले सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही पुराने फोन के एक्सचेंज पर 33,850 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है.

2. OnePlus 13R 

OnePlus 13R (256GB) अमेजन पर 44,900 रुपये की जगह मात्र 34,998 रुपये में उपलब्ध है. इतना ही नहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर इस पर 36,700 रुपये तक का फायदा मिल सकता है.

3. Xiaomi Civi 14 

Xiaomi Civi 14 (256GB) की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। 54,999 रुपये के MRP वाले इस फोन को अमेज़न पर सिर्फ 26,248 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 24,900 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है.

4. Samsung Galaxy A55 

Amazon पर Samsung Galaxy A55 (8GB RAM + 128GB) मात्र 23,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसका MRP 42,999 रुपये है. पुराने फोन के बदले इस पर 22,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है.

5. OnePlus Nord CE 5 पर शानदार डील

OnePlus Nord CE 5 (8GB RAM + 128GB) को 28,999 रुपये के बजाय सिर्फ 24,499 रुपये में पेश किया जा रहा है. एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 23,200 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है.

6. Phone 2 Pro पर सस्ता सौदा

Amazon पर Phone 2 Pro (8GB RAM + 128GB) को 22,999 रुपये की जगह केवल 18,088 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा पुराने फोन के एक्सचेंज पर 17,050 रुपये तक का लाभ भी मिल रहा है.

7. Redmi Note 14 5G 

Redmi Note 14 5G (6GB RAM + 128GB) अमेजन पर सिर्फ 16,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसका MRP 21,999 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर के साथ इस पर 15,674 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

8. iQOO Z10x 5G 

iQOO Z10x 5G (6GB RAM + 128GB) को 17,499 रुपये की जगह केवल 14,998 रुपये में बेचा जा रहा है. पुराने फोन के बदले 14,100 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी दी जा रही है.

9. Redmi 15C 5G 

Amazon पर Redmi 15C 5G (6GB RAM + 128GB) को मात्र 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका MRP 15,999 रुपये है. इसके साथ ही एक्सचेंज पर 13,250 रुपये तक की छूट भी उपलब्ध है.

Similar News