कैमरे में कैद 'रोमांस', ट्रेन के टॉयलेट से बाहर निकलते कपल का VIDEO वायरल, लोगों ने कहा - रेलवे को बना दिया OYO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के टॉयलेट से एक कपल बाहर आता दिखा. पहले लड़का बाहर आया, जिसने मास्क पहना था. इसके कुछ देर बाद लड़की आती दिखी. इस वीडियो पर अब तक मिलियन्स में व्यूज आ चुके हैं.;

( Image Source:  Instagram- @kalyug_hun )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 Aug 2025 12:06 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है. यह वीडियो ट्रेन के टॉयलेट से जुड़ा है, लेकिन इस बार मामला गंदगी का या सामान को छुपाने का नहीं बल्कि कुछ अलग है. दरअसल टॉयलेट से पहले लड़का और फिर कुछ देर बाद लड़की बाहर आती है. 

यह देख लोग मजाक बना रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों के लिए यह सोचने की बात बन गई है. यह वीडियो 18 अगस्त को इंस्टाग्राम पेज @kalyug_hun पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

टॉयलेट से पहले लड़का फिर निकली लड़की

वीडियो की शुरुआत में एक लड़का टॉयलेट से बाहर आता है, जिसने मास्क पहना होता है. दरवाज़ा बंद होता है, लेकिन कुछ ही पलों बाद वही दरवाज़ा फिर खुलता है और फिर अब एक लड़की बाहर आती हुई दिखती है. वह बाहर निकलकर कोच के दरवाज़े के पास जाकर खड़ी हो जाती है. 

लोगों के रिएक्शन

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया. जहां कुछ लोगों ने इसे शर्मनाक और गलत बताया, वहीं कुछ ने मज़ेदार मीम्स और चुटकुले बना डाले. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'भारतीय रेलवे अब OYO बन गया है.' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया 'ये तो वाइल्ड कार्ड एंट्री निकली'. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया. उनका कहना है कि लड़की कैमरे की ओर देख रही थी, मानो उसे पहले से पता हो कि कोई रिकॉर्डिंग कर रहा है इससे यह शक भी उठता है कि कहीं ये सब सोशल मीडिया पर फेम पाने का ड्रामा तो नहीं? आजकल वायरल होने के लिए कई लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.

पहले भी सामने आए ऐसे मामले

ये पहला मामला नहीं है. हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां ट्रेन के टॉयलेट से इसी तरह की अजीब चीजें देखने को मिली हैं. किसी में दो महिलाएं और एक पुरुष एक ही समय में टॉयलेट से बाहर आते दिखे, तो किसी में कुछ और चौंकाने वाले सीन थे.

Similar News