'गौतम अडानी के खिलाफ आरोप बेबुनियाद', आखिर किस आधार पर ये दावा कर रही है अडानी ग्रीन?
Adani Green on Gautam Adani: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) के अभियोग और अमेरिकी सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन (SEC) की सिविल शिकायत में लगाए गए आरोपों में रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार के आरोप शामिल नहीं हैं.;
Adani Green on Gautam Adani: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) की ओर से गौतम अडानी पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. ग्रुप ने कहा कि कि गौतम अडानी, सागर अडानी और वरिष्ठ कार्यकारी विनीत जैन पर अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है.
अडानी ग्रीन की ओर से ये बयान उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने गौतम अडानी पर घूस के पैसे देने का आरोप लगाया है.
अडानी ग्रीन का स्पष्टीकरण
अपने आधिकारिक बयान में AGEL ने कुछ मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों पर टिप्पणी की है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग या अमेरिकी एसईसी की सिविल शिकायत में निर्धारित मामलों में एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है.
बयान में कहा गया कि इन निदेशकों पर आपराधिक अभियोग में तीन मामलों में आरोप लगाए गए हैं, यानी कि (i) कथित प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, (ii) कथित वायर धोखाधड़ी की साजिश, और (iii) कथित प्रतिभूति धोखाधड़ी.'
'सिविल शिकायत रिश्वतखोरी नहीं है शामिल'
कंपनी ने आगे कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) के अभियोग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (SEC) की सिविल शिकायत में इन व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार के आरोप शामिल नहीं हैं.
कंपनी ने दोहराया कि ये मामले FCPA के किसी उल्लंघन से संबंधित नहीं हैं. एजीईएल ने मीडिया में चल रही खबरों को खारिज करते हुए उन्हें भ्रामक बताया. कंपनी ने कहा कि गलत जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए यह स्पष्टीकरण जारी करना जरूरी था.
अभियोग में लगे आरोप
AGEL के बयान में उन आरोपों का जिक्र किया गया है, जिनमें निदेशकों का नाम लिया गया है. कंपनी के मुताबिक, आपराधिक अभियोग में गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन के खिलाफ तीन आरोप दर्ज हैं.
- कथित प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश
- कथित वायर धोखाधड़ी की साजिश
- कथित प्रतिभूति धोखाधड़ी