अजित पवार दिलाएंगे फडणवीस को पावर! फिर एकनाथ शिंदे का क्या होगा?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली 232 सीटों में से 132 सीटें बीजेपी, 57 शिवसेना और 41 एनसीपी के पास हैं. इन तीनों दलों के नेताओं ने कहा है कि वे मिल बैठकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर फैसला लेंगे. ऐसे में सीएम बनने की चाबी अजित पवार के पास जाती दिख रही है.;
Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत हासिल हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा और महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है.
बीजेपी का मानना है कि महायुति की जीत में BJP का स्कोर कार्ड सबसे बड़ा है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार हैं. वहीं उनके शिवसेना (शिंदे ग्रुप) चाहते हैं कि मुख्यमंत्री का पद शिंदे के पास ही रहे, क्योंकि उनका तर्क है कि उनकी सरकार की नीतियों ने महायुति को सत्ता में वापस लाने में मदद की.
बीजेपी की ओर झूकी NCP
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP शीर्ष पद के लिए देवेन्द्र फडणवीस का समर्थन कर सकती है, जिससे तराजू भाजपा के पक्ष में झुक सकता है. इस खबर को लेकर साफ है कि शिंदे गुट को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
एकनाथ शिंदे क्या करेंगे?
ऐसा माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद छोड़ने का इरादा नहीं रख रहे हैं. शिवसेना नेताओं का दावा है कि यह उनकी सरकार की नीतियां हैं, जिनमें लड़की बहन भी शामिल है, जिसने महायुति की जीत का मार्ग प्रशस्त किया.
शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने मीडिया से कहा, 'शिवसेना विधायकों का मानना है कि शिंदे को पद पर बने रहना चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व में महायुति ने बहुत अच्छा काम किया और चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा कि शिंदे, फडणवीस और पवार इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे और यह महाराष्ट्र के हित में होगा.
देवेंद्र फडणवीस दौड़ में सबसे आगे
राज्य में भाजपा के सबसे बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. बीजेपी ने 148 सीटों में से 132 पर शानदार जीत हासिल की है. इसे लेकर भाजपा नेताओं को लगता है कि अब उन्हें उनका हक मिलना चाहिए. रिपोर्टों के अनुसार, भाजपा नेता शीर्ष पद के लिए किसी भी रोटेशनल फॉर्मूले के खिलाफ हैं और फडणवीस को पांच साल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं.
मुख्यमंत्री पद छोड़ने से शिंदे को अपने पूर्व बॉस और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के तीखे हमले का भी सामना करना पड़ेगा. ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि शिंदे को फडणवीस के नीचे काम करना होगा.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे और दावा
महायुति को मिली 232 सीटों में से 132 सीटें भाजपा, 57 शिवसेना और 41 एनसीपी के पास हैं. तीनों दलों के नेताओं ने कहा है कि वे एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर फैसला लेंगे. शिवसेना और एनसीपी के विधायकों ने शिंदे और पवार को विधायक दल का नेता चुना है. शिवसेना विधायकों की बैठक में शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर नारे लगाए गए.