28 जनवरी को पहले से तय थी अजित पवार के प्लेन क्रैश से मौत की भविष्यवाणी! सोशल में बवाल मचा रहे ये Reels, आगे भी मौत- Video

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की विमान क्रैश में मौत की खबर सामने आने के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. एक तरफ जहां हादसे की वजह- तकनीकी खराबी या साजिश की जांच जारी है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. हादसे के तुरंत बाद कई पुराने और नए वीडियो वायरल होने लगे, जिनमें दावा किया जा रहा है कि अजित पवार की मौत की “पहले से भविष्यवाणी” की जा चुकी थी;

( Image Source:  @jyotsana51400- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 Jan 2026 10:27 PM IST

28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की विमान क्रैश में मौत की खबर सामने आने के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. एक तरफ जहां हादसे की वजह- तकनीकी खराबी या साजिश की जांच जारी है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.

हादसे के तुरंत बाद कई पुराने और नए वीडियो वायरल होने लगे, जिनमें दावा किया जा रहा है कि अजित पवार की मौत की “पहले से भविष्यवाणी” की जा चुकी थी. इन दावों ने सियासी गलियारों से लेकर आम जनता तक, हर जगह हलचल मचा दी है.

जांच के बीच सोशल मीडिया पर सनसनी

विमान क्रैश के बाद जांच एजेंसियां तकनीकी पहलुओं और संभावित साजिश के एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्योतिषियों और भविष्यवक्ताओं के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें हादसे को पहले से “भांप लेने” के दावे किए जा रहे हैं.

Full View

Astrologer Ankit Tyyagi का दावा

वायरल हो रहे एक वीडियो में Astrologer Ankit Tyyagi कहते नजर आते हैं, 'मैं तो अभी भी कह रहा हूं कि फरवरी मार्च में प्लेन क्रैश होने वाला रोक लो, मेरा काम तो रोकने का नहीं मेरा काम तो गणना करके बताने का है. बस यहीं ज्योतिष का असली कार्य है. चाहे वो लाल किताब ज्योतिष हो या नाणी ज्योतिष हो या फिर चाहे वास्तु वाला कोई भी हो.” इस बयान के बाद लोगों के बीच डर और बहस दोनों तेज हो गई है.

Full View

Sumitacharya Ji Maharaj की भविष्यवाणी

एक अन्य वीडियो में Sumitacharya Ji Maharaj ने वर्ष 2026 को “विध्वंसकारी और प्रलयकारी” बताया. उन्होंने कहा कि “2026 जो बड़ा ही विध्वंस कारी और बड़ा की प्रलय कारी है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी भी देखते हो तो उन्होंने भी कहा था कि, भूमि में भी विस्फोट होगा दिखाई दे सकता है. सुनामी का भी हो सकता है.” विमान हादसों को लेकर उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि “28 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक प्लाइंट टिकट अवाइड करे तो आपके लिए भी सेफ हो सकता है.” साथ ही, बड़े पैमाने पर लोगों के एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन की आशंका भी जताई.

वायरल वीडियो में उड़ान न लेने की अपील

Shri Sumitacharya Ji Maharaj नाम से वायरल एक अन्य वीडियो में वे कहते हैं, “मैंने मना किया था कि 28 जनवरी से 23 जनवरी के बीच प्लाइट कैंसिल कर दो… अभी भी मौका है अपने-अपने परिवार में अलर्ट जारी कर दो और सभी को पता दो कि 28 जनवरी से 23 फरवरी तक प्लाइट में नहीं जाना है.” इस वीडियो के सोशल मीडिया पर मिलियन के करीब व्यूज और फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं.

Full View

कौन हैं श्री सुमिताचार्य जी महाराज?

श्री सुमिताचार्य जी महाराज एक प्रसिद्ध वैदिक ज्योतिषाचार्य, आध्यात्मिक गुरु, लेखक और इनोवेटर हैं. वे पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा को आधुनिक तकनीक—AI और रोबोटिक्स—से जोड़ने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Sumitacharya Gurukul और Skandguru Ashram (सिंगापुर) जैसी संस्थाएं स्थापित की हैं. वे पंचांग, ग्रह-दशा और वैदिक गणनाओं के आधार पर भविष्यवाणियों का दावा करते हैं. हालांकि, उनकी भविष्यवाणियों की स्वतंत्र पुष्टि किसी बड़े न्यूज आउटलेट द्वारा नहीं की गई है.

Similar News