Ajit Pawar Plane Crash: जिस विमान में सवार थे अजित पवार, उसकी डिटेल आई सामने; पहले भी हादसों का शिकार होते रहे हैं Learjet 45

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में Bombardier Learjet 45 विमान हादसे में निधन हो गया. VSR Aviation के Learjets पहले भी दुर्घटनाओं का शिकार रहे हैं.;

Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनके साथ विमान पर सवार सभी पांच लोग मारे गए. यह जानकारी वरिष्ठ राज्य अधिकारियों और आधिकारिक घटना रिपोर्ट के माध्यम से पुष्टि की गई है. हादसा बारामती एयरपोर्ट पर हुआ, जब पवार अपने निजी चार्टर्ड विमान Bombardier Learjet 45 में बारामती की ओर आ रहे थे.

विमान, जिसे VSR Aviation द्वारा संचालित किया जा रहा था और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था, लैंडिंग के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल पांच यात्री थे - उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी, एक अटेंडेंट, पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान ने लैंडिंग के दौरान तकनीकी कठिनाइयों का सामना किया, और दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर विमान का मलबा देखा, लेकिन किसी को जीवित नहीं पाया.

कैसा है Bombardier Learjet 45

Bombardier Learjet 45 एक ट्विन-इंजन हल्का बिजनेस जेट है, जो कॉर्पोरेट और VIP ट्रैवल के लिए विशेष रूप से उपयोग किया जाता है. इसका छोटा आकार और हाई स्‍पीड इसे शॉर्ट और मीडियम रूट्स पर उड़ान के लिए उपयुक्त बनाती है, और इसे क्षेत्रीय हवाई अड्डों जैसे बारामती में संचालन के लिए आदर्श माना जाता है.

Full View

विमान और VSR Aviation के बारे में

VSR Aviation व्यावसायिक और चिकित्सा आपातकालीन उड़ानों के लिए चार्टर सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि वह नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और भोपाल से 24x7 सेवा प्रदान करता है. VSR के पास 15 वर्षों का अनुभव है और उनके पास 60 से अधिक प्रशिक्षित पायलट हैं, साथ ही 99% ग्राहक संतोष दर बताई जाती है.

VSR के Learjet पहले भी होते रहे हैं हादसे का शिकार

हालांकि, VSR से जुड़े Learjet विमान पहले भी दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं. 14 सितंबर 2023 को VSR Ventures का Learjet 45XR (VT-DBL) मुंबई एयरपोर्ट पर क्रैश-लैंडिंग का शिकार हुआ था. विमान विशाखापत्तनम से आ रहा था और भारी बारिश और कम दृश्यता के दौरान रनवे 27 पर उतरने की कोशिश कर रहा था. उस दुर्घटना में विमान रनवे के दाईं ओर चला गया, ऑटोपायलट डिस्कनेक्ट होने के बाद कॉकपिट में कई चेतावनी संकेत बजने लगे. विमान टैक्सीवे W और N के चौराहे के पास क्रैश-लैंड हुआ, और धड़ दो हिस्सों में टूट गया. हालांकि उस घटना में सभी आठ लोग जीवित रहे, लेकिन कई लोग घायल हुए, जिनमें सह-पायलट की गंभीर चोटें शामिल थीं.

पवार की अंतिम यात्रा और सोशल मीडिया पोस्ट

अजित पवार मुंबई में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद बारामती के लिए निजी चार्टर्ड विमान से रवाना हुए थे. हादसे से कुछ मिनट पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर याद किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, "महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के प्रचारक, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया! उनकी देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी."

इस घटना से महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना जताई. अजित पवार का असामयिक निधन न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा आघात है. वे जनता से गहरे जुड़े नेता थे और प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों व कमजोर वर्ग के लिए उनकी निष्ठा हमेशा याद रखी जाएगी. उनके निधन से परिवार, समर्थक और सभी नागरिक गहरे शोक में हैं.

Similar News