Ajit Pawar Family Tree: 1982 में राजनीति में कदम, चाचा के साथ मिलकर की क्रांति- अजित पवार के परिवार में कौन कौन?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Ajit Pawar का प्लेन क्रैश हो गया. उसके कुछ देर बाद उनके निधन की भी पुष्टि हो गई.;

( Image Source:  ANI, X/ @shishupal_kadam )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 28 Jan 2026 12:36 PM IST

महाराष्ट्र समेत पूरे देश को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब खबर आई कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. उसके कुछ देर बाद उनके निधन की भी पुष्टि हो गई. बताया जा रहा है कि अजित पवार बारामती किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके साथ प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. अब हर कोई जानना चाहता है कि अजित पवार के परिवार में कौन-कौन है? चलिए इसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं.

अजित पवार के निधन के साथ ही राजनीति के एक सशक्त अध्याय का अंत हो गया. लेकिन उनका व्यक्तित्व केवल उनके पद तक सीमित नहीं था, बल्कि वह पवार परिवार की उस राजनीतिक विरासत का हिस्सा थे, जिसने दशकों से महाराष्ट्र की सियासत को दिशा दी. अजित पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे और बचपन से ही राजनीति का वातावरण उनके जीवन का हिस्सा रहा.

उनका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा रहा, वहीं सत्ता और संगठन की बारीक समझ भी उन्हें विरासत में मिली. पत्नी सुनेत्रा पवार सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहीं, जबकि बेटे पार्थ पवार को राजनीति की अगली पीढ़ी के रूप में देखा जा रहा था. पवार परिवार सिर्फ एक राजनीतिक खानदान नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की सत्ता संरचना का मजबूत स्तंभ रहा है. अजित पवार उसी वंश परंपरा की सबसे तेज़ और प्रभावशाली कड़ी माने जाते थे.

अजित पवार का परिवार

महाराष्ट्र के राजनीतिक दिग्गज रहे अजित पवार के परिवार में कुल चार सदस्य हैं. इसमें पत्नी सुनेत्रा पवार, बड़े बेटे पार्थ पवार और छोटे बेटे जय पवार शामिल हैं. अजित पवार अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों और राजनीतिक इवेंट्स में अपने परिवार के साथ दिखाई देते थे.

उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार भी अक्सर चुनावी रैलियों और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में उनके साथ नजर आती थीं. उनके बेटे पार्थ और जय भी समय-समय पर उनके कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं.

Full View

अजित पवार के परिवार में उनके बड़े भाई श्रीनिवास पवार, जो व्यवसाय में सक्रिय हैं और बहन विजया पाटिल शामिल हैं. उनके दोनों भाई-बहन के साथ संबंध अच्छे थे. राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके चाचा शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े दिग्गज नेताओं में से एक हैं.

राजनीति की शुरुआत

अजित पवार ने साल 1982 में राजनीति में कदम रखा। जल्द ही वे महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे. अपने चाचा शरद पवार के साथ मिलकर उन्होंने पहले कांग्रेस पार्टी और बाद में उससे अलग होकर बनी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया.

उपमुख्यमंत्री के रूप में भूमिका

अजित पवार ने 2010 में पहली बार महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर (उपमुख्यमंत्री) का पद संभाला. इसके बाद जुलाई 2023 से वे फिर से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत रहे. उनकी यह भूमिका राज्य की राजनीति में उनकी निर्णायक उपस्थिति और अनुभव को दर्शाती है.

Similar News