Ajit Pawar Plane Crash: कौन होगा अजीत पवार का उत्तराधिकारी, क्या फिर से एक हो जाएगी एनसीपी?

अजित पवार के निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एक निर्णायक मोड़ पर खड़ी है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि पार्टी का अगला वारिस कौन होगा और क्या वर्षों से बंटी एनसीपी फिर से एक हो पाएगी? शरद पवार, सुप्रिया सुले और वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को लेकर सियासी हलचल तेज है.;

( Image Source:  Ajit pawar facebook )
By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 28 Jan 2026 11:41 AM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार का नाम सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक सत्ता-केंद्र था. उनके अचानक निधन ने न सिर्फ एनसीपी को झकझोर दिया है, बल्कि राज्य की सियासी बिसात पर कई नई चालें भी शुरू कर दी हैं. अब सवाल यह नहीं है कि अजित पवार के बाद क्या होगा. सवाल यह है कि कौन होगा अगला वारिस, और क्या टूट चुकी एनसीपी फिर से एक परिवार की तरह जुड़ पाएगी? ठीक वैसे ही जैसे किसी बड़े घर में मुखिया के जाने के बाद विरासत और नेतृत्व को लेकर खामोश संघर्ष शुरू हो जाता है, एनसीपी भी आज उसी दौर से गुजर रही है.

फिलहाल, अजित पवार के निधन के बाद पार्टी नेतृत्व का सीधा उत्तराधिकारी अभी तय नहीं हुआ है. अभी इसके संकेत मिलने में समय लगेगा कि अजित पवार के निधन के बाद पार्टी का अगला अध्यक्ष या प्रमुख नेता कौन बनेगा? क्या एनसीपी अजित और एनसीपीएसपी दोनों गुट का फिर से विलय हो जाएगा.

ऐसा इसलिए कि यह निर्णय आम तौर पर पार्टी की हाई-लेवल मीटिंग, विधायक दल और शीर्ष नेतृत्व मिलकर करेगा, खासकर अगर पार्टी के पास अभी भी संगठनात्मक इकाई बनी रहती है. अजित पवार के निधन से NCP की स्थिति में अस्थिरता है और कई बड़े नेताओं के बीच नेतृत्व की भूमिका को लेकर अटकलें बढ़ सकती हैं.

अजित का वारिस कौन?

सुनेत्रा पवार : अजित पवार के निधान के सबसे बड़ा सवाल जो सियासी गलियारों में गूंज रहा है, वह यह है कि अब अजित पवार की विरासत कौन संभालेगा? क्या यह जिम्मेदारी उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के कंधों पर आएगी या उनके बेटे पार्थ और जय पवार आगे आएंगे? अजित पवार पत्नी सुनेत्रा पवार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह राज्यसभा सांसद भी हैं. वे पूर्व मंत्री पद्मसिंह पाटिल की बहन हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में काफी सक्रिय है.

पार्थ पवार: अजित पवार की पत्नी के बाद उनके बड़े बेटे पार्थ पवार भी महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं. उन्हें परिवार की राजनीति का उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में वह जमीन विवाद नाम आने की वजह से भी सुर्खियों में थे.

जयंत पाटिल : पार्टी में पहले भी जयंत पाटिल का नाम सीएम चेहरा या एक वरिष्ठ नेता के रूप में चर्चित रहा है. अब पार्टी के विभाजन और नेतृत्व के फेर-बदल के समय में ऐसे कई वरिष्ठ नेता उभर सकते हैं.

श्रीनिवास पवार : अजित पवार के परिवार में उनके बड़े भाई श्रीनिवास पवार, जो व्यवसाय में सक्रिय हैं और बहन विजया पाटिल शामिल हैं. उनके दोनों भाई-बहन के साथ संबंध अच्छे थे. राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके चाचा शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े दिग्गज नेताओं में से एक हैं. 

क्या NCP फिर से एक होगी?

बीते समय में दोनों NCP गुटों के बीच समझौता/मिलन की कोशिशें शुरू हुई थी. चुनाव से पहले अजित पवार-शरद पवार के दोनों गुटों ने कुछ जगहों पर मिलकर चुनाव लड़ा था, जैसे पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ में, लेकिन यह एक स्थायी और औपचारिक विलय नहीं था. ये समझौते स्थानीय चुनावों या विशिष्ट रणनीति के लिए थे, न कि संगठनात्मक रूप से एक-जुट NCP के लिए. शिवसेना और भाजपा जैसे बाहरी दलों ने भी कहा था कि यह भागीदारी फिलहाल एक सीमित राजनीतिक समझौता है, न कि पूरा पुनर्मिलन. बावजूद इसके, अजित पवार के निधन की वजह से अगर परिवार में एका हो जाता है तो वारिस कौन होगा?

एक होना आसान नहीं

पहले के समय में दोनों गुटों में गहरा वैचारिक और नेतृत्व विवाद रहा है, इसलिए NCP का स्थायी रूप से फिर से एक होना सीधे-सीधे तय नहीं कहा जा सकता. कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता चाहते थे कि पार्टी फिर से एक हो, लेकिन नीतिगत मतभेद और गठबंधन रेखाएं अब तक नहीं मिटीं है.

नेतृत्व के लिए कौन-कौन नाम?

शरद पवार: अजित पवार के निधन के बाद, इन नामों पर चर्चा हो सकती है. पहला शरद पवार. वह पार्टी के संस्थापक अनुभवी नेता हैं. हालांकि उनकी उम्र और थोड़ा पीछे हटने का संकेत है, लेकिन पार्टी के बड़े फैसलों में उनका प्रभाव अभी भी अहम माना जाता है.

सुप्रिया सूले : शरद पवार की बेटी और पार्टी की प्रमुख सांसद सुप्रिया सूले. अगर एक राष्ट्रीय-स्तरीय नेता की आवश्यकता हो, तो वह नेतृत्व की दौड़ में शामिल हो सकती हैं.

अन्य वरिष्ठ NCP नेता : पार्टी में और भी वरिष्ठ विधायक/संगठनात्मक नेता हैं जिन पर भविष्य में विश्वास जताया जा सकता है, लेकिन फिलहाल कोई स्पष्ट नाम आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है. यहां पर इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि अब तक कोई शीर्ष नेता को नया अध्यक्ष घोषित नहीं किया गया है.

एनसीपी की वर्तमान स्थिति

अजित पवार एनसीपी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री थे. पार्टी लंबे समय से दो गुटों में बंटी हुई थी. एक अजित पवार गुट और दूसरा शरद पवार गुट (NCPSP).

क्या तुरंत उत्तराधिकारी तय होगा?

अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. आमतौर पर पार्टी के विधानकारी समूह (legislative party) और संगठनात्मक इकाइयां बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष/महासचिव और विधायक दल का नेता तय करती हैं. इस प्रक्रिया में सुप्रिया सुले, शरद पवार गुट के अन्य नेताओं या वरिष्ठ NCP नेताओं को देखा जा सकता है.

अजित पवार के निधन के बाद पार्टी का अगला नेतृत्व तय करना अभी शुरू होगा. सुप्रिया सुले, शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता या अन्य वरिष्ठ NCP नेता नेतृत्व की दौड़ में शामिल हो सकते हैं.

महाराष्ट्र समेत पूरे देश को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब खबर आई कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. उसके कुछ देर बाद उनके निधन की भी पुष्टि हो गई. बताया जा रहा है कि अजित पवार बारामती किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके साथ प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. लैंडिंग के दौरान अजित पवार का प्लेन क्रैश हुआ.

Similar News