पहले मिल रही थी सिर्फ बम से उड़ाने की धमकी, अब दुबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में मिले कारतूस
Air India: एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना के बारे में अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयर इंडिया के हवाईअड्डा पुलिस में तत्काल शिकायत दर्ज करा दी गई.;
Air India flight found Cartridges: हाल के दिनों में एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बीच 27 अक्टूबर को एयर इंडिया के विमान की जेब में एक कारतूस पाया गया, जिसके बाद पायलट को विमान को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.
एयरलाइन ने बताया कि इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित उतर गए. एयर इंडिया ने कहा, 'एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.'
धमकियों के बीच मिला कारतूस
कारतूस के मिलने की घटना भारतीय एयरलाइनों को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों के बीच हुआ है. 16 दिनों में 510 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जो बाद में झूठी निकलीं. ये धमकियां ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए दी गई थीं.
सुरक्षा को लेकर आपातकालीन बैठक
इस घटना के बाद सरकार ने अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां एयरलाइनों के खिलाफ बम धमकियों के सभी मामलों की सक्रियता से जांच कर रही हैं और सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है.
नायडू ने नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), गृह मंत्रालय और नागरिक विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.