ये कैसी मशीन? सिर घुसाते ही मिल रहा मनचाहा हेयर स्टाइल, जानें Viral Video की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक मशीन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मशीन के अंदर सिर डालते ही मशीन आपको मनचाहा हेयरकट दे दती हैं, जहां कई लोग इस वीडियो को रियल बता रहे हैं तो कई लोग इसको AI वीडियो बता रहे हैं.;
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अजीब-सी मशीन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बस किसी व्यक्ति को अपना सिर मशीन के अंदर डालना है और कुछ ही सेकंड में परफेक्ट हेयरकट मिल जाता है. वीडियो इतना वास्तविक दिखता है कि कई यूज़र इसे सच मान बैठे और कई तो यह सोचकर डर गए कि क्या अब सैलून और बार्बर की जरूरत ही खत्म हो जाएगी.
लेकिन असलियत इससे बिल्कुल उलट है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो पूरी तरह AI टूल्स से जनरेट किया गया है और ऐसी कोई मशीन दुनिया में मौजूद ही नहीं है. हाई-लेवल एआई जेनरेटेड वीडियो से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.
क्या है वायरल वीडियो का दावा?
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लड़के और लड़कियां एक बड़ी मशीन के अंदर अपना सिर डालते हैं और कुछ ही पलों में उनका हेयरकट बिल्कुल साफ-सुथरा निकल आता है. वीडियो इतना स्मूद और असली जैसा लगता है कि इसे देखकर कोई भी पहली नजर में इसे सच मान सकता है.
वायरल वीडियो की सच्चाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा वीडियो AI मॉडल्स और विज़ुअल इफेक्ट्स की मदद से तैयार किया गया है. आज के समय में ऐसी कोई मशीन नहीं बनाई गई है जो इंसान के सिर को ऑटोमैटिकली अंदर लेकर कुछ सेकंड में हेयरकट दे सके. यह सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलाया गया AI जेनरेटेड वीडियो है, जिसपर कुछ लोग यकीन कर बैठे.
लोग कैसे हुए गुमराह?
ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ और देखते ही देखते लाखों व्यूज़ जुटा लिए. कई यूज़र्स मजाक में कहने लगे कि अब सैलून में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं, कुछ लोग डर गए कि अगर मशीन अचानक खराब हो जाए और किसी का सिर अंदर फंस जाए तो क्या होगा?
AI वीडियो से बढ़ती यूजर्स की चिंता
आज के समय में AI टूल्स इतनी वास्तविक जैसी तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल होता जा रहा है. यही वजह है कि यह फर्जी हेयरकट मशीन वीडियो इतनी तेजी से लोगों के बीच फैल गया और कई लोग इसे सच मान बैठे.