बच्चे को लटकाया और फिर खुद लटकी! नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक रेस्क्यू, बिल्डींग में आग लगने के बाद हैरान करने वाला VIDEO

VIDEO में घना काला धुआं दिखाई दे रहा है, जबकि महिला बिना किसी सुरक्षा डिवाइस के बच्चों को सीढ़ियों की बालकनी से नीचे उतार रही है. उसके बाद वह खुद भी नीचे उतरीं, जो बेहद डराने वाला था.;

Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 12 April 2025 11:06 AM IST

Viral VIDEO: अहमदाबाद के खोखरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक रेजिडेंशियल बिल्डींग में आग लग गई. इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है, लेकिन शायद रास्ता यही हो. महिला ने बिल्डिंग के बीच से दो बच्चों को लटकाकर नीचे रेस्क्यू करवाया और फिर बड़े ही खतरनाक तरीके से नीचे उतरीं. ये कुछ ऐसा था जो बेहद रिस्की था.

इस ड्रामेटिक रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फुटेज में पृष्ठभूमि में घना काला धुआं दिखाई देता है, जबकि महिला अपने दो बच्चों और एक अन्य महिला के साथ खड़ी है और बिना किसी सुरक्षा डिवाइस के सावधानी से बच्चों को सीढ़ियों की बालकनी से नीचे उतार रही है.

VIDEO में देखा जा सकता है कि नीचे फर्श पर खड़े लोग बच्चों को पकड़ते हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले आते हैं. कुछ ही देर बाद वही महिला संकरे रास्ते से नीचे उतरने की कोशिश करती है. वह लगभग फिसल जाती है लेकिन वे लोग जल्दी से उसके पैर पकड़ लेते हैं और उसे सुरक्षित जगह पर खींच लेते हैं.

यूजर्स कर रहें महिला की तारीफ

एक यूजर ने लिखा-महिला की हिम्मत को सलाम है... वहीं एक दूसर यूजर ने लिखा- जिस तरह से उसने अपना सिर बचाने के लिए अपने हाथ का इस्तेमाल किया, वह कमाल है... एक अन्य यूजर ने लिखा-महिला ने बड़ा रिस्क लिया , फिर भी उसकी हिम्मत को सलाम.

दो घंटों में आग पर पाया गया काबू

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने के बाद कम से कम 18 लोगों को बचा लिया गया. अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (AFES) के अनुसार, आग दोपहर करीब साढ़े 3 बजे लगी और शाम 6 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया.

Similar News