241 यात्रियों की मौत लेकिन भगवद् गीता रही एकदम सुरक्षित! Viral Video में यूजर्स बोले- क्या फायदा जब पढ़ने वाले ही...

अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, लेकिन मलबे से एक भगवद गीता की किताब बिल्कुल सुरक्षित मिली. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति किताब दिखाते हुए नजर आया, जो जलने से पूरी तरह बची थी. लोगों ने इसे चमत्कार और आस्था का प्रतीक बताया. यह घटना श्रद्धा और ईश्वर पर विश्वास का नया प्रतीक बन गई है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 14 Jun 2025 6:49 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान एक इमारत से टकरा गया, जिसमें 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि विमान जलकर राख हो गया, चारों ओर मलबा बिखर गया, चीख-पुकार और आग की लपटों से पूरा इलाका दहल गया.

लेकिन इसी तबाही के बीच एक ऐसी चीज मिली जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. प्लेन के मलबे के बीच से एक भगवद गीता की किताब बिल्कुल सुरक्षित अवस्था में बरामद हुई. ना जली, ना ही एक भी पन्ना फटा. घटना के बाद वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मलबे में मौजूद एक व्यक्ति हाथ में भगवद् गीता उठाकर दिखा रहा है. वह पन्ने पलटता है और दर्शाता है कि किताब में किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई.

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. लोगों ने इसे ईश्वर की कृपा, भक्ति की शक्ति, और आस्था का प्रमाण बताया. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कमेंट्स में किसी ने लिखा, "भगवान की माया अपार है," तो कोई बोला, "ये दिखाता है कि कितनी भी तबाही हो, धर्म का प्रकाश नहीं बुझता." हादसे की जांच जारी है, लेकिन इस रहस्यमय गीता ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

भगवत गीता के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

भगवत गीता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद कुछ यूजर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं जब पढ़ने वाले ही नहीं बचे तो क्या फायदा तो कोई अंधभक्त बता रहा है. Thunder Bolt नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि Geeta bacha nahi paya 242 logo ko aur khud bach gaya,

Shweta Patel नाम की एक यूजर ने लिखा कि, Kya fayda jab padhne wala hi nahi bacha...?, Niranjan kr paswan नाम के एक यूजर ने लिखा कि, भाग अंधभक्त बहुत सी चीजें बची हुई है बैग जूता इत्यादि लेके लेकिन तुझे दिखा खाली भागवत गीता अंधभक्ति की भी सीमा होती है. इस प्रकार यूजर्स तरह- तरह का रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं कुछ जय श्री कृष्णा जी भी कर रहे हैं.

(डिसक्लेमर- इस खबर की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है)

Similar News