Ahmedabad: कस्टमर ने TDS कटौती के चलते बैंक मैनेजर की कर दी पिटाई, Video वायरल

Video Viral: सोशल मीडिया पर अहमदाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक कस्टमर को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) कटौती को लेकर बैंक मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए देखा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो को देख लोगों में आक्रोश और गुस्से की लहर दौड़ रही है.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 9 Dec 2024 10:59 AM IST

अहमदाबाद में बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, कस्टमर की हिंसक हरकतें सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही हैं. हाल ही में अहमदाबाद में एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां एक कस्टमर को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) कटौती को लेकर बैंक मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए देखा गया.

यह घटना एक स्थानीय बैंक ब्रांच में हुई और जल्द ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया, जिससे लोग हैरान और दंग रह गए. वीडियो में कस्टमर बैंक मैनेजर से तीखी बहस के बाद हिंसक रूप से झगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो में कैद पूरी कहानी

वीडियो में दिखाया गया है कि कस्टमर और बैंक मैनेजर के बीच शुरू में केवल बातों की लड़ाई होती है. लेकिन यह बहस जल्द ही हिंसक रूप ले लेती है, जब कस्टमर ने मैनेजर पर शारीरिक हमला करना शुरू कर दिया. 

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद, लोगों ने इस हिंसक व्यवहार की निंदा करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी. यह घटना ऑनलाइन प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो गई और इसने दर्शकों के बीच आक्रोश और गुस्से की लहर पैदा कर दी. कई लोग इस बात से गुस्से में थे कि कैसे एक मामूली समस्या को लेकर ऐसा बवाल हो सकता है.

लोगों ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है. कई यूजर्स ने कस्टमर के व्यवहार को बुरा बताया और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की. एक यूजर ने लिखा, “इस तरह की हिंसा को किसी भी परिस्थिति में जायज नहीं ठहराया जा सकता. बैंक कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद गलत है.”

दूसरे यूजर ने इसे बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारियों के प्रति सम्मान की कमी बताया और कहा, “हमेशा से देखा गया है कि कस्टमर अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर कभी-कभी बहुत ज्यादा गुस्से में होते हैं, लेकिन किसी भी समस्या को इस तरीके से हल नहीं किया जा सकता.”

इसके अलावा, कई यूजर्स ने घटना के वीडियो को शेयर करते हुए उस कस्टमर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक घटनाएं न हों.

क्या थी टीडीएस कटौती की समस्या?

वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस घटना के पीछे की वजह में भी दिलचस्पी लेने लगे. बताया जा रहा है कि कस्टमर को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर टीडीएस की कटौती से असहमति थी, जो कि एक नार्मल बैंकिंग प्रोसेस है. टीडीएस कटौती आमतौर पर उस समय होती है जब ब्याज आय एक निश्चित सीमा से अधिक होती है, और कस्टमर इससे सहमत नहीं था. हालांकि, इसे किसी भी हालत में हिंसा का कारण नहीं माना जा सकता.

Similar News