Sofik के 15 मिनट वाली अश्लील क्लिप के बाद सोशल में छाई बंगाली इन्फ्लुएंसर की दोनों GF के क्लेश की Audio क्लिप
सोफिक SK का 15 मिनट 38 सेकंड वाला MMS कांड दो दिनों से सोशल मीडिया पर तुफान मचाए हुए है. मामला जितना शांत होने की कोशिश करता है, उतना ही नया विवाद उठकर सामने आ जाता है. पहले MMS वायरल, फिर कपल का भावुक वीडियो और अब तीसरी गर्लफ्रेंड-दूसरी गर्लफ्रेंड की कथित बातचीत वाला क्लिप आग की तरह फैल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को लिंक भेज-भेजकर कहानी के नए पेंच खोल रहे हैं.;
पश्चिम बंगाल के डिजिटल क्रिएटर सोफिक SK का 15 मिनट 38 सेकंड वाला MMS कांड दो दिनों से सोशल मीडिया पर तुफान मचाए हुए है. मामला जितना शांत होने की कोशिश करता है, उतना ही नया विवाद उठकर सामने आ जाता है. पहले MMS वायरल, फिर कपल का भावुक वीडियो और अब तीसरी गर्लफ्रेंड-दूसरी गर्लफ्रेंड की कथित बातचीत वाला क्लिप आग की तरह फैल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे को लिंक भेज-भेजकर कहानी के नए पेंच खोल रहे हैं.
वायरल वीडियो को लेकर लगातार नए दावे सामने आ रहे हैं- किसकी उम्र कितनी है, कौन पहली गर्लफ्रेंड, कौन दूसरी, कौन तीसरी… पूरा इंटरनेट सोफिक की लव-स्टोरी का CBI बना बैठा है. इस बीच एक और बड़ा दावा सोशल मीडिया को गर्म कर रहा है- सोफिक की तीसरी प्रेमिका सोनाली और दूसरी एक्स गर्लफ्रेंड तारा कथित कॉल में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं और बेहद चौंकाने वाली बातें कह रही हैं.
कथित तौर पर तारा–सोनाली की बहस ने बढ़ाया बवाल
सोशल मीडिया पर जिस नई क्लिप का दावा किया जा रहा है, उसमें कहा जा रहा है कि तारा (दूसरी गर्लफ्रेंड) सोनाली (वर्तमान गर्लफ्रेंड) से कहती दिख रही है कि झूठ बोलने की भी एक हद होती है. मैंने तुमसे कहा था कि तुम्हारे दूल्हे के साथ मेरा रिश्ता था. मैं तुम्हारे दूल्हे को बहुत पहले ही फंसा देती लेकिन… मुझे उसे फंसाने के बहुत सारे प्लान दिए थे. तुम उसे फांसी से बचा सकती हो? क्या तुम उसे उसी केस में बचा सकती हो जिसमें तुम खुद हो? तुम्हारा दूल्हा वहां से फिजिकली चला गया है… मुझे सब पता है."
यह कथित बातचीत सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल चुकी है. लोग दावा कर रहे हैं कि यह सोफिक की तीसरी और दूसरी गर्लफ्रेंड की बातचीत है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. MMS कांड के बाद कपल की सफाई-"अब इसे और मत फैलाइए"MMS वायरल होने के बाद सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड सामने आए और पब्लिक से हाथ जोड़कर अपील की 'प्लीज़ इसे और वायरल मत कीजिए."
लड़की ने तो यह तक कहा कि 'इस कांड के बाद मेरे मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. सोफिक के फैंस और आलोचकों दोनों के बीच यह वीडियो खूब चर्चा में है. कपल का दावा है कि वे बेहद तनाव में हैं और उनकी निजी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है. उम्र पर नया विवाद- नाबालिग नहीं, 22–23 वर्ष के? सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स अब यह दावा कर रहे हैं कि सोफिक और उनकी गर्लफ्रेंड नाबालिग नहीं हैं.
फिर भी यह बहस सोशल मीडिया पर भयंकर रूप ले चुकी है. कोई कह रहा है कि दोनों नाबालिग थे इसलिए कांड बड़ा है, तो कोई कह रहा है कि “सब पब्लिसिटी स्टंट है.” तीन गर्लफ्रेंड की पूरी कहानी- कौन थी पहली, दूसरी और तीसरी? 1. पहली गर्लफ्रेंड – तुहीना (Palli Gram TV कनेक्शन) दावों के अनुसार, तुहीना उनसे Palli Gram TV के दौरान मिली थीं. ग्रुप के कारण रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. दूसरी गर्लफ्रेंड – तारा (जिससे शादी तक हुई थी)
सबसे सनसनीखेज दावा - सोफिक की तारा नाम की लड़की से शादी हुई थी, लेकिन रिश्ता सिर्फ एक महीने चला. तीसरी गर्लफ्रेंड – सोनाली (MMS विवाद की वजह) वर्तमान में चर्चा में रहने वाली सोनाली से ही MMS वायरल हुआ बताया जा रहा है. उम्र को लेकर भी विवाद का बड़ा हिस्सा सोनाली को लेकर ही है.स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.