केजरीवाल ने महात्मा गांधी - बी आर आंबेडकर को कराया 'दिल्ली दर्शन'! AAP ने जारी किया AI जेनरेटेड VIDEO
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए सारी तकत झोंक रही है. ऐसे में पार्टी ने एक AI जेनरेटेड शेयर किया है, जिसमें केजरीवाल को महात्मा गांधी और बी आर आंबेडकर के साथ दिखाया गया.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार जोरों शोरो से चल रहा है. इस बीच आज देश गणतंत्र दिवस भी मना रहा है, जिसके खास मौके पर आम आदमी पार्टी ने एक AI जेनरेटेड VIDEO अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह महात्मा गांधी और बी आर आंबेडकर दिल्ली दर्शन कराते नजर आए.
VIDEO में दिखाया गया कि केजरीवाल ने पहले महात्मा गांधी और बी आर आंबेडकर को दिल्ली के स्कूल दिखाए, फिर आगे हॉस्पिटल और मोहल्ला क्लिनिक भी दिखाया. इस वीडियो में उन्होंने महात्मा गांधी और बी आर आंबेडकर को नमन करते हुए भी दिखाया गया. इस पर यूजर्स भी खुब कमेंट कर रहे हैं.
'गांधी और अंबेडकर दोनों का सम्मान'
TV9 Bharatvarsh के साथ बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में कहा कि वह बाबा साहब अंबेडकर का बहुत सम्मान करते हैं. दरअसल, जब केजरीवाल से पूछा गया कि गांधी और अंबेडकर में से कौन बड़ा विचारक है, तो उन्होंने कहा कि वह दोनों का सम्मान करते हैं, लेकिन दोनों में से अंबेडकर को ज्यादा मानते हैं.
केजरीवाल ने कहा कि अंबेडकर का संघर्ष बहुत प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा, 'अगर बाबा साहब अंबेडकर न होते, अगर उनके जीवन में संघर्ष न होता, तो संविधान में बहुत सी बातें नहीं होतीं.'
'चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए'
केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लोगों के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, टहमें दिल्ली में बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है. जब मैं भाषण देने जाता हूं, तो पहले हिस्से में मैं बताता हूं कि मैंने पिछले सालों में क्या किया और दूसरे हिस्से में मैं भविष्य में क्या काम करूंगा.'