Aaj ki Taaza Khabar: Indore Couple Missing Case में 'सफेद शर्ट' से आने लगे साजिश की बू! पढ़ें 7 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 7 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
'हालत गंभीर है, रहूं ना रहूं सच बताना चाहता हूं' - सत्यपाल मलिक की ICU से भावुक अपील
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ICU में भर्ती हैं. अस्पताल से सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने न केवल अपनी बिगड़ती तबीयत की जानकारी दी, बल्कि सरकार पर उन्हें फंसाने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया. मलिक ने लिखा, “मैं रहूं या न रहूं, एक सच बताना चाहता हूं.” उन्होंने कहा कि अगर उनके पास भी धन-संपत्ति होती तो वे किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे होते. सत्यपाल मलिक ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि जब वे राज्यपाल थे, तब उन्हें 150 रुपये करोड़ की रिश्वत की पेशकश हुई थी लेकिन उन्होंने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया कि उन्होंने किसान आंदोलन और महिला पहलवानों के संघर्ष में भी बेझिझक साथ दिया, इसलिए आज सत्ता उन्हें प्रताड़ित कर रही है.
शिमला में सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें रूटीन चेकअप और कुछ जरूरी टेस्ट के लिए लाया गया था.
चिराग पासवान ने कर दिया एलान, शाहाबाद से कर रहे बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत
बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है, और इस बार केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान खुद विधानसभा चुनावी रण में उतरने को तैयार हैं. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने साफ कहा कि आरा में होने वाली एलजेपी (रामविलास) की जनसभा को विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत माना जा सकता है. उन्होंने बताया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अंतिम फैसला पार्टी की संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा. चिराग ने उन तमाम अटकलों और राजनीतिक संदेशों को भी करारा जवाब दिया जो उनकी मौजूदगी को गठबंधन में खलल मान रहे हैं. उनका साफ कहना है कि उनकी उम्मीदवारी का मकसद केवल एलजेपी (रामविलास) की ‘स्ट्राइक रेट’ को मज़बूत करना है, न कि एनडीए में भ्रम फैलाना. बिहार की राजनीति अब एक नई दिशा ले सकती है, जिसमें चिराग खुद मोर्चा संभालने वाले हैं.
KSCA के सदस्यों की बैठक शुरू
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सदस्यों की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी. केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट्ट बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर में घायल हुए बिहार के वीर सपूत की शहादत, सीएम नीतीश कुमार ने राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार का किया एलान
भारतीय सेना के हवलदार सुनील कुमार सिंह, जो कि बिहार के बक्सर जिले के निवासी थे, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान घायल हो गए थे. अब उनके बलिदान की खबर सामने आई है. उनकी शहादत को सलाम करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर में घायल भारतीय सेना के हवलदार सुनील कुमार सिंह (बक्सर जिला निवासी) के निधन की खबर से गहरा दुःख हुआ है. राष्ट्र और बिहार को उन पर गर्व है. उनके निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा."
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी: केंद्रीय समिति सदस्य सुधाकर और तेलंगाना नेता भास्कर समेत 7 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में केंद्रीय समिति के सदस्य सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य भास्कर, और पांच अन्य नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष अज्ञात हैं, जिनकी शिनाख्त जारी है. बीजापुर जिले के गंगालूर, उसूर और जांगला इलाकों में अलग-अलग समय पर मुठभेड़ें हुईं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को इलाके में सीनियर नक्सली नेताओं की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष अभियान चलाया गया.
RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर बने 16वें वित्त आयोग के अंशकालिक सदस्य
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक (Part-time) सदस्य नियुक्त किया गया है. वित्त मंत्रालय ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका अनुभव और विशेषज्ञता आयोग के कार्य में अहम भूमिका निभाएगा. टी. रबी शंकर मौजूदा समय में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर हैं और डिजिटल करेंसी, पेमेंट सिस्टम, फिनटेक नीति, और मुद्रा प्रबंधन जैसे अहम क्षेत्रों की निगरानी करते हैं. वे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के भारत में लॉन्च के पीछे प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं. उनका चयन वित्त आयोग के लिए तकनीकी और मौद्रिक नीति पर गहरी समझ के कारण हुआ है.
‘हार के बाद लोकतंत्र पर सवाल उठाना बचकाना’: राहुल गांधी के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनावों को लेकर दिए गए "मैच फिक्सिंग" वाले बयान पर अब सियासत गरमा गई है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये तो तय है कि जब कोई हार जाता है तो इस तरह की बातें करता है. अगर किसी को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए.” सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के बयान को 'लोकतंत्र का अपमान' करार देते हुए कहा कि ऐसे आरोप न केवल भारत की संवैधानिक संस्थाओं बल्कि मतदाताओं की समझदारी का भी अपमान हैं.
PM मोदी का वैश्विक मंच से आह्वान: "आपदा प्रबंधन को शिक्षा का हिस्सा बनाएं, डिजिटल ज्ञान को साझा करें"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वैश्विक मंच पर बोलते हुए आपदा प्रबंधन और सतत पुनर्निर्माण (disaster resilience and rebuilding) को लेकर तीन महत्वपूर्ण वैश्विक प्राथमिकताओं पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए न केवल तैयार करना होगा, बल्कि उन्हें आपदा-प्रबंधन में कुशल बनाना भी जरूरी है.
राहुल गांधी बिहार में पहले ही हार मान चुके हैं, देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता के ट्वीट पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिहार चुनाव पर राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. फडणवीस ने कहा कि जब तक राहुल जमीनी सच्चाई नहीं समझेंगे और झूठे वादे कर खुद और पार्टी को धोखे में रखते रहेंगे, तब तक कांग्रेस कभी नहीं जीत पाएगी. उन्होंने राहुल पर बेतुकी बातें करने, झूठ फैलाने और मतदाताओं का अपमान करने का आरोप लगाया.