'हालत गंभीर है, रहूं ना रहूं सच बताना चाहता हूं' -... ... Aaj ki Taaza Khabar: Indore Couple Missing Case में 'सफेद शर्ट' से आने लगे साजिश की बू! पढ़ें 7 जून की बड़ी खबरें
'हालत गंभीर है, रहूं ना रहूं सच बताना चाहता हूं' - सत्यपाल मलिक की ICU से भावुक अपील
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और ICU में भर्ती हैं. अस्पताल से सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने न केवल अपनी बिगड़ती तबीयत की जानकारी दी, बल्कि सरकार पर उन्हें फंसाने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया. मलिक ने लिखा, “मैं रहूं या न रहूं, एक सच बताना चाहता हूं.” उन्होंने कहा कि अगर उनके पास भी धन-संपत्ति होती तो वे किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे होते. सत्यपाल मलिक ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि जब वे राज्यपाल थे, तब उन्हें 150 रुपये करोड़ की रिश्वत की पेशकश हुई थी लेकिन उन्होंने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया कि उन्होंने किसान आंदोलन और महिला पहलवानों के संघर्ष में भी बेझिझक साथ दिया, इसलिए आज सत्ता उन्हें प्रताड़ित कर रही है.
Update: 2025-06-07 13:44 GMT