Aaj ki Taaza Khabar News: दिल्ली विधानसभा में दूसरी CAG रिपोर्ट, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा, पढ़ें 28 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
2025-02-28 12:45 GMT
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर मथुरा में हमला, बाइक सवारों ने फेंके पत्थर
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले की खबर सामने आ रही है. ये हमला उन पर मथुरा में हुई, जहां दो बाइक सवारों ने चंद्र शेखर के काफिले पर पत्थर फेंके. बाद में उनके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, लोगों ने एक शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
2025-02-28 12:32 GMT
बीजेपी को अपने वादे करने चाहिए पूरे... आप विधायक अमानतुल्लाह खान
दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, 'उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के खातों में 2,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए. उन्हें दिल्ली में हमने जो किया, उससे बेहतर काम करना चाहिए. हम विपक्ष में हैं और हम उन्हें लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे.'
2025-02-28 12:21 GMT
उत्तराखंड के रुड़की में एक रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
उत्तराखंड के रुड़की में एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस दौरान मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, जो आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रही है.
फायर ऑफिसर सुंदरपाल ने बताया, 'मुझे सुबह करीब 6:45 बजे आग लगने की सूचना मिली. मैं तुरंत मौके पर पहुंचा. दूसरे थानों की गाड़ियां भी बुलाई गईं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.'
2025-02-28 12:18 GMT
दिल्ली में हो सकती है झमाझम बारिश! भारतीय मौसम विभाग ने किया आगाह
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्व दिशा में बढ़ते बादल अगले दिल्ली पहुंच सकते हैं और दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसे लेकर दिल्ली के तापमान में कमी आ सकती है. ये बादल कई दिनों तक रहने की संभावना है.
2025-02-28 11:54 GMT
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली में अंतरराज्यीय गिरोहों को निर्मम तरीके से खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए.
दिल्ली में अब बांग्लादेशी-रोहिंग्या की खैर नहीं... CM रेखा गुप्ता के साथ अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाई लेवल मीटिंग बुलाई.
मीटिंग में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में घुसने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां उनके रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
2025-02-28 11:34 GMT
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना लाइनपार के पत्थर वाली गली में एमके ग्लास में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे घना काला धुआं उठने लगा. मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम जारी है.
फिरोजाबाद में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम
2025-02-28 11:27 GMT
बिजनेस समिट में असम को मिले 5.18 लाख करोड़ रुपये का निवेश, CM हिमंत
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में संपन्न एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन में कुल 5,18,205 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता प्राप्त हुई.
CM हिमंत ने कहा कि यह प्रतिबद्धताएं राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 80 प्रतिशत है, जिसके मार्च तक 6.43 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
उन्होंने कहा, 'हम नए वित्तीय वर्ष में प्रस्तावों का विश्लेषण शुरू करेंगे और अगले छह महीनों में उनके कार्यान्वयन के लिए रोडमैप तैयार करेंगे.'
2025-02-28 11:20 GMT
NIA को मानव तस्करी के मामले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, कनाडा में नौकरी का देता था झांसा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मानव तस्करी के एक मामले में एक मुख्य फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कनाडा में नौकरी दिलाने के झूठे वादे के तहत तमिलनाडु और कर्नाटक के रास्ते श्रीलंकाई नागरिकों की तस्करी की गई थी. मोहम्मद इब्राहिम को आज एनआईए ने तमिलनाडु पुलिस के एटीएस के साथ मिलकर चेन्नई से गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था.
2025-02-28 10:38 GMT
निलंबित सदस्य की सदन और कार्यवाही में 'नो एंट्री'... आतिशी के पत्र पर स्पीकर का जवाब
AAP विधायक और विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर सदन के परिसर में प्रवेश न देने पर शिकायत की थी. अब इसे लेकर स्पीकर का जवाब सामने आया है.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'नियम 277, बिंदु 3(डी) में स्पष्ट रूप से कहा गया है. सदन की सेवा से निलंबित किए गए सदस्य को सदन के परिसर में प्रवेश करने और सदन और समितियों की कार्यवाही में भाग लेने से रोक दिया जाएगा. इसलिए यह स्पष्ट है कि जब किसी सदस्य को निलंबित किया जाता है तो उसे इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश से वंचित कर दिया जाता है. यह एक स्थापित संसदीय परंपरा है.'
2025-02-28 10:30 GMT
जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल राशिद ने कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस बीच, बचाव 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने डॉन को पुष्टि की कि 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने पुष्टि की कि जेयूआई (एस) प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी की भी बम विस्फोट में जान चली गई.
पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान बम ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई घायल
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खट्टक जिले में स्थित मदरसा दारुल उलूम हक्कानिया में हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.