Aaj ki Taaza Khabar News Update: Axiom-4 मिशन की सफलता पर लखनऊ में जश्न, शुभांशु शुक्ला के परिवार ने बांटी खुशी; 26 जून की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Jun 2025 12:03 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 26 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-06-26 18:33 GMT

व्हाइट हाउस का संकेत, उच्च टैरिफ लगाने की जुलाई डेडलाइन बढ़ सकती है

व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि अमेरिकी प्रशासन जुलाई में प्रस्तावित उच्च टैरिफ (शुल्क) लगाने की समयसीमा को आगे बढ़ा सकता है. यह फैसला व्यापारिक समीकरणों और वैश्विक परिस्थितियों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इस विस्तार का उद्देश्य उद्योगों को अधिक समय देना और नीतिगत स्पष्टता सुनिश्चित करना है.

2025-06-26 18:31 GMT

Quad 2025: अमेरिका में 1 जुलाई को होगी विदेश मंत्रियों की बैठक, इंडो-पैसिफिक में शांति और ताकत का संदेश

अगले हफ्ते 1 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्री Quad 2025 बैठक में भाग लेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि यह बैठक इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी नेतृत्व की दिशा में एक मजबूत कदम है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री रूबियो की यह प्राथमिक कूटनीतिक पहल है और यह बैठक उसी गति को आगे बढ़ाती है.

2025-06-26 18:25 GMT

Axiom-4 मिशन की सफलता पर लखनऊ में जश्न, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार ने बांटी खुशी

Axiom-4 मिशन के सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से डॉक होने के बाद लखनऊ में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार ने जश्न मनाया. मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने सभी का धन्यवाद किया और बेटे की उपलब्धि पर गर्व जताया. यह मिशन अंतरिक्ष में भारत की नई शुरुआत का प्रतीक है.

2025-06-26 18:19 GMT

Operation Sindhu: ईरान से 173 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची विशेष उड़ान, अब तक 4415 की सुरक्षित वापसी

Operation Sindhu के तहत भारत ने ईरान से 173 भारतीयों को लेकर एक विशेष फ्लाइट दिल्ली में सुरक्षित उतारी. अब तक कुल 4415 भारतीय नागरिक (3597 ईरान से और 818 इज़राइल से) 19 विशेष उड़ानों के जरिए स्वदेश लाए जा चुके हैं, जिनमें 3 भारतीय वायुसेना के विमान भी शामिल हैं. सरकार का यह रेस्क्यू मिशन संकट की घड़ी में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रमाण है.

2025-06-26 17:55 GMT

शरद पवार बोले- कक्षा 5 तक हिंदी न बने अनिवार्य, मातृभाषा को मिले प्राथमिकता

NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में हिंदी को अनिवार्य बनाने का वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, "हिंदी सीखने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह कक्षा 5 के बाद होनी चाहिए. देश की एक बड़ी आबादी हिंदी बोलती है, इसलिए इसे पूरी तरह नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता, लेकिन यह जरूरी है कि यह विश्लेषण हो कि एक निश्चित उम्र का बच्चा कितनी भाषाओं का भार संभाल सकता है. अगर भाषा का बोझ अधिक हो जाता है और उस कारण उसकी मातृभाषा पीछे छूट जाती है, तो यह गलत है. इसलिए राज्य सरकार को कम से कम कक्षा 5 तक हिंदी को अनिवार्य बनाने की जिद छोड़ देनी चाहिए. मातृभाषा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अगर बच्चा आगे चलकर कोई अन्य भाषा सीखना चाहे, तो वह निर्णय परिवार द्वारा कक्षा 5 के बाद लिया जा सकता है. हमें उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी."

2025-06-26 17:47 GMT

चीन से भारत के लिए रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के चिंगदाओ से भारत के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया.

2025-06-26 17:30 GMT

ममता की पुलिस हर हिंदू त्योहार में अड़चन डाल रही है: सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ममता की पुलिस हर हिंदू त्योहार में अड़चन डाल रही है। मालदा में 629 साल पुरानी रथ यात्रा को अनुमति नहीं दी गई... लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. रथ यात्रा बंगाल में होकर रहेगी, चाहे कुछ भी हो जाए." यह बयान उन्होंने मालदा जिले में कल होने वाली ‘रथ मेला’ को लेकर पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने पर दिया.

2025-06-26 16:33 GMT

ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान: ‘यादव ब्राह्मणों का हक छीन रहे हैं, काम बांट दिए गए हैं’

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान से सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यादव समाज ब्राह्मणों का हक छीन रहा है. उन्होंने कहा, “यादवों का पारंपरिक काम दूध दुहना रहा है और ब्राह्मणों का काम कथा कहना. अब अगर एक जाति दूसरी जाति का काम छीनने लगेगी, तो टकराव तो होगा ही.”

 


2025-06-26 16:32 GMT

भाषा न थोपी जाए... महाराष्ट्र में स्कूलों में हिंदी थोपने पर आदित्य ठाकरे की आपत्ति

महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने के फैसले पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, "हम मांग करते हैं कि किसी भी भाषा को छात्रों पर थोपा न जाए. अब तक जो पढ़ाई हो रही थी, वो जारी रहनी चाहिए. शिक्षा को बेहतर बनाया जाए, लेकिन कोई भाषा जबरन नहीं होनी चाहिए." उन्होंने आगे सवाल किया, "सिर्फ हिंदी ही क्यों? बच्चों पर कितना बोझ डालना चाहते हैं? पहले से जो पढ़ाई चल रही है, उस पर ध्यान दें, उसे थोड़ा पुनर्गठित करें और गुणवत्ता बढ़ाएं." 

2025-06-26 16:25 GMT

राजस्थान के नीम का थाना में अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 गिरफ्तार

 

राजस्थान के नीम का थाना क्षेत्र में पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के बाद कई होटलों, कैफे और ढाबों पर छापा मारा. इस दौरान 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया, और कुछ युवक-युवतियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना और स्थानीय शिकायतों के आधार पर की गई, और आगे भी ऐसी छापेमारी जारी रहेगी.

Similar News