शरद पवार बोले- कक्षा 5 तक हिंदी न बने अनिवार्य,... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update: Axiom-4 मिशन की सफलता पर लखनऊ में जश्न, शुभांशु शुक्ला के परिवार ने बांटी खुशी; 26 जून की बड़ी खबरें

शरद पवार बोले- कक्षा 5 तक हिंदी न बने अनिवार्य, मातृभाषा को मिले प्राथमिकता

NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में हिंदी को अनिवार्य बनाने का वह विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, "हिंदी सीखने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह कक्षा 5 के बाद होनी चाहिए. देश की एक बड़ी आबादी हिंदी बोलती है, इसलिए इसे पूरी तरह नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता, लेकिन यह जरूरी है कि यह विश्लेषण हो कि एक निश्चित उम्र का बच्चा कितनी भाषाओं का भार संभाल सकता है. अगर भाषा का बोझ अधिक हो जाता है और उस कारण उसकी मातृभाषा पीछे छूट जाती है, तो यह गलत है. इसलिए राज्य सरकार को कम से कम कक्षा 5 तक हिंदी को अनिवार्य बनाने की जिद छोड़ देनी चाहिए. मातृभाषा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अगर बच्चा आगे चलकर कोई अन्य भाषा सीखना चाहे, तो वह निर्णय परिवार द्वारा कक्षा 5 के बाद लिया जा सकता है. हमें उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी."

Update: 2025-06-26 17:55 GMT

Linked news