Aaj ki Taaza Khabar: स्कूल हादसे को लेकर उठे ये सवाल, बच्चों की मौत पर क्या बोले भजनलाल? पढ़ें 25 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
RBI के केंद्रीय बोर्ड में नई नियुक्ति
केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग की सचिव अनुराधा ठाकुर को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया है. वह अजय सेठ का स्थान लेंगी. अनुराधा ठाकुर की यह नियुक्ति आर्थिक नीति निर्धारण और मौद्रिक निर्णयों में सरकार और RBI के बीच समन्वय को और मज़बूत करेगी.
नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2025 का उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2025 (National Security Strategies Conference-2025) का उद्घाटन किया. गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में देशभर के शीर्ष पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन का उद्देश्य देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाना, उभरते खतरे और साइबर चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाना है. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में सुरक्षा बलों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि "भारत की आंतरिक सुरक्षा आज पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और आने वाले वर्षों में इसे और सुदृढ़ किया जाएगा.
झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन तोड़े
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान कुछ इलाकों में पथराव की भी सूचना मिली है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है.
मासूमों की मौत पर सीएम भजनलाल शर्मा बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'यह एक बेहद दुखद घटना है. इस हादसे में मासूम बच्चों की मौत से मैं बेहद व्यथित हूं. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है… प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं. स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मदन दिलावर को भेजा गया है… राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्कूल या भवन की हालत जर्जर न हो. इस मामले की जांच कराई जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत शुरू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दो बेहद अहम अवसरों के साथ मेल खा रही है. कल वे मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता दिवस पर मेरे साथ समारोह में शामिल होंगे. आज हमने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है. आज दोपहर प्रधानमंत्री मोदी और मैंने कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.
'समुद्र जितने गहरे, 60 सालों से भी पुरानी हमारी दोस्ती'; PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता वर्षगाँठ के पावन अवसर पर 'अतिथि सम्मान' के रूप में आमंत्रित किए जाने पर मालदीव के राष्ट्रपति और वहां के लोगों को भारत की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले, भारत के लोगों की ओर से मैं मालदीव के राष्ट्रपति और वहां के नागरिकों को इस ऐतिहासिक मौके पर 60वें स्वतंत्रता समारोह की हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ. मुझे इस ऐतिहासिक अवसर पर ‘अतिथि सम्मान’ से नवाज़ने के लिए मैं गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.
PM मोदी की मालदीव यात्रा के 7 बड़े नतीजे-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और मालदीव के बीच कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और परियोजनाएं सामने आईं-
1. मालदीव को ₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) का विस्तार.
2. भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित LoC पर मालदीव की सालाना ऋण अदायगी की शर्तों में राहत.
3. भारत-मालदीव फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (IMFTA) पर बातचीत की शुरुआत.
4. भारत-मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट का संयुक्त विमोचन.
5. भारत की बायर्स क्रेडिट सुविधा के तहत हुलहुमाले में 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों का हस्तांतरण.
6. अड्डू शहर में सड़क और ड्रेनेज सिस्टम परियोजना का उद्घाटन.
7. मालदीव में 6 हाई-इंपैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और 72 वाहनों व उपकरणों की सौगात.
भारत-मालदीव ने किए कई अहम समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मौजूदगी में भारत और मालदीव ने माले में कई समझौतों (MoUs) का आदान-प्रदान किया.
चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा से क्यों भाग रही सरकार? सांसद गौरव गोगोई
बिहार में मतदाता सूची की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'मंगलवार से लेकर आज शुक्रवार तक, हमारा एकमात्र उद्देश्य यही था कि केंद्र सरकार सदन में SIR पर चर्चा करे... लेकिन सरकार अलग-अलग तकनीकी कारण बता रही है. यहां तक कि कहा जा रहा है कि अगर चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर सदन में चर्चा हुई, तो जवाब कौन देगा? सरकार को बहाने नहीं बनाने चाहिए.
तेजस्वी यादव का हमला: 'एनडीए के दो इंजन- एक अपराध का, दूसरा भ्रष्टाचार का'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार का एक इंजन अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग सिर्फ विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई करते हैं. तेजस्वी ने पूछा कि एनडीए बैठक में विजय सिन्हा और अशोक चौधरी के बीच झगड़ा क्यों हुआ. उन्होंने कहा कि जब मंत्री एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, तो सोचिए बिहार में कितना लूट हो रहा है.