RBI के केंद्रीय बोर्ड में नई नियुक्तिCentral... ... Aaj ki Taaza Khabar: स्कूल हादसे को लेकर उठे ये सवाल, बच्चों की मौत पर क्या बोले भजनलाल? पढ़ें 25 जुलाई की बड़ी खबरें
RBI के केंद्रीय बोर्ड में नई नियुक्ति
केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग की सचिव अनुराधा ठाकुर को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया है. वह अजय सेठ का स्थान लेंगी. अनुराधा ठाकुर की यह नियुक्ति आर्थिक नीति निर्धारण और मौद्रिक निर्णयों में सरकार और RBI के बीच समन्वय को और मज़बूत करेगी.
Update: 2025-07-25 14:36 GMT