Aaj ki Taaza Khabar News: पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका जाएगा... सिंधु नदी पर भारत का एलान, पढ़ें 25 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
By :  सचिन सिंह
Updated On : 25 April 2025 7:03 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-04-25 13:22 GMT

कांग्रेस ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर मोदी सरकार से 6 सवाल पूछे

 

  • सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
  • कैसे फेल हुआ?
  • सीमान्त सीमा के अंदर कैसे आये?
  • 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
  • किस गृह मंत्री ने अपने पद से छुट्टी दे दी?
  • क्या है पीएम मोदी की ये नाकामी है जिम्मेदार?
2025-04-25 13:13 GMT

पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका जाएगा... सिंधु जल संधि पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल का बड़ा एलान


सिंधु जल संधि को रद्द करने के फैसले के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल का बड़ा एलान कर दिया है. CR पाटिल ने अब ये साफ कर दिया है कि नदी से पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि बांधों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इससे पानी की दिशा को मोड़ने में मदद मिलेगा. 

2025-04-25 13:06 GMT

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ एकजुट... पीएम मोदी से मुलाकात के बाद CM नायडू

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा, 'मैंने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की. पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को व्यथित कर दिया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की कायरतापूर्ण हिंसा की जितनी भी निंदा की जाए, कम है. सरकार और आंध्र प्रदेश के लोग पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुट हैं. हम भारत की सुरक्षा की रक्षा में प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व को अपना पूरा समर्थन देने का संकल्प लेते हैं.'

2025-04-25 12:59 GMT

सिंधु जल संधि से जम्मू-कश्मीर के लोगों को नुकसान था- सीएम उमर अब्दुल्ला


जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'यह खेदजनक है कि यह हमला हुआ और हमने यह सुनिश्चित किया कि बैठक में हमारे सामने जो भी मुद्दे रखे गए, हम उन पर काम करेंगे. इस बैठक के दौरान मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि अन्य राज्यों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'गृह मंत्रालय द्वारा एक एडवाइजरी जारी की जाएगी और केंद्रीय मंत्री ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की.' उमर अब्दुल्ला ने सिंधु जल संधि को लेकर कहा कि सिंधु जल संधि से जम्मू-कश्मीर के लोगों को नुकसान था. उन्होंने ये भी कहा कि कभी इस संधि के पक्ष में नहीं थे. 

2025-04-25 12:52 GMT

पहलगाम हमले में महिला टूरिस्ट से धर्म पूछने वाला संदिग्ध अरेस्ट, वायरल हुई थी तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला पर्यटक ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उनसे उनका धर्म और अन्य निजी सवाल पूछे थे. वीडियो में महिला ने उस व्यक्ति की तस्वीर भी दिखाई थी.

गांदरबल पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अयाज अहमद जंगल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ जारी रखी है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

वह सोनमर्ग के थजवास ग्लेशियर में टट्टू सेवा प्रदाता के रूप में काम करता है. संदिग्ध से फिलहाल लगातार पूछताछ की जा रही है और उचित प्रक्रिया के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. 

2025-04-25 11:44 GMT

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और ATS


बम की धमकी वाला मेल मिलने के बाद डॉग स्क्वायड ने पटना सिविल कोर्ट परिसर की जांच की जा रही है.

पटना की ASP दीक्षा कुमारी ने बताया, 'पटना सिविल कोर्ट को सुबह में एक धमकी भरा मेल मिला, मेल में लिखा था कि कोर्ट में बम रखा गया है. कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था मौके पर है, कोर्ट से लोगों को बाहर निकाला गया। जांच की जा रही है. डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और ATS भी मौके पर है. जांच जारी है. सबसे ज्यादा संभावना है कि यह फर्जी मेल था.'

2025-04-25 11:40 GMT

कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, महिला ने सेना को दी जानकारी, सर्च ऑपरेशन जारी

कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच स्थानिय महिला ने 4 संदिग्ध देखे जाने की जानकारी भारतीय सेना को दी है. इसके बाद से सेना ने अभियान को तेज कर दिया है. महिला से पूरी जानकारी लेकर संदिग्धों की तलाश जारी है. 

2025-04-25 11:32 GMT

आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे J&K के उधमपुर, पाकिस्तान को सबक सिखाने एक्शन प्लान

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उत्तरी कमान मुख्यालय में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उधमपुर पहुंच गए हैं. सेना प्रमुख को पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहां सेना प्रमुख अहम मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

2025-04-25 11:22 GMT

डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में लगे रोप वे की ट्राली गिरी, बीजेपी नेता घायल

डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. रोपवे की एक ट्राली अचानक गिर गई, जिससे उसमें सवार भाजपा नेता घायल हो गए. इस हादसे के समय ट्राली में बीजेपी नेता राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी नेताओं को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और घायल नेताओं को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने हादसे को लेकर कहा, 'डोंगरगढ़ में रोपवे हादसे का समाचार मिला है. रोपवे में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामसेवक पैकरा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत अनेक लोग सवार थे. हादसे में भरत वर्मा आंशिक रूप से घायल हुए हैं. शेष सभी कुशल हैं. भरत वर्मा जी के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता.'

2025-04-25 11:14 GMT

फीलीस्तीन ने की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की निंदा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर फीलीस्तीन ने निंदा की है. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पहलगाम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है. राष्ट्रपति अब्बास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर इस हमले को जघन्य बताया और निर्दोष लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. 

Similar News