सिंधु जल संधि से जम्मू-कश्मीर के लोगों को नुकसान... ... Aaj ki Taaza Khabar News: पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका जाएगा... सिंधु नदी पर भारत का एलान, पढ़ें 25 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
सिंधु जल संधि से जम्मू-कश्मीर के लोगों को नुकसान था- सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'यह खेदजनक है कि यह हमला हुआ और हमने यह सुनिश्चित किया कि बैठक में हमारे सामने जो भी मुद्दे रखे गए, हम उन पर काम करेंगे. इस बैठक के दौरान मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि अन्य राज्यों में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'गृह मंत्रालय द्वारा एक एडवाइजरी जारी की जाएगी और केंद्रीय मंत्री ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की.' उमर अब्दुल्ला ने सिंधु जल संधि को लेकर कहा कि सिंधु जल संधि से जम्मू-कश्मीर के लोगों को नुकसान था. उन्होंने ये भी कहा कि कभी इस संधि के पक्ष में नहीं थे.
Update: 2025-04-25 12:59 GMT