Aaj ki Taaza Khabar: एक्शन में भारत, टेंशन में पाकिस्तान, आतंक का आका को चौतरफा घेरने की हिंदुस्तान कर रहा तैयारी, पढ़ें 24 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 24 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
पाकिस्तान पर चौतरफा हमले की तैयारी, भारत ने अफगानिस्तान को भेजे 4.8 टन टीके
भारत ने अफ़गानिस्तान के लोगों को 4.8 टन टीके दान किए. भेजे गए टीकों में रेबीज़, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और इन्फ्लूएंजा शामिल हैं. इससे अफ़गानिस्तान, जो लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है, उसे मदद मिलेगा.
ये भारत की तरफ से एक एक्शन प्लान भी है, जिसमें भारत पाकिस्तान को हर तरफ से घेरना चाह रहा है. आतंक के आका को दम घोटकर मारने का तैयारी में भारत ने इस बार कमर कस ली है.
सर्वदलीय बैठक के बीच पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन
केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद हैं. वहीं विपक्ष की ओर राहुल गांधी, कांग्रेस चीफ खड़गे और कई नेता मौजूद हैं.
AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहलगाम हमले पर दिया था भड़काऊ बयान, देशद्रोह का चलेगा मुकदमा
असम के ढींग विधायक अमीनुल इस्लाम के सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान के आधार पर नागांव पुलिस ने मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका बयान वायरल हो गया था और जिससे हिंसा स्थिति पैदा होने की संभावना थी. AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपमानजनक टिप्पणी की थी.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन या बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के हमारे एक विधायक अमीनुल इस्लाम ने कल कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे असम के लोग नाराज हैं. मैंने वीडियो की समीक्षा की है और मैंने देखा है कि आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का बचाव करने के लिए वीडियो पोस्ट किया गया है. मैंने असम पुलिस को विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने मुझे सूचित किया है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इसलिए हम इस मामले को इसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे. मैं असम में रहने वाले सभी लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का बचाव करने के किसी भी प्रयास का डटकर मुकाबला किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने PM मोदी से की बात, पहलगाम अटैक की निंदा की
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया.
फ्रांस में 15 वर्षीय क्लासमेट ने स्टूटेंट्स को घोंपा चाकू, मौके पर हुई मौत, 3 घायल
फ्रांस में 15 वर्षीय क्लासमेट द्वारा चाकू घोंपने की घटना में हाई स्कूल के छात्र की मौत हो गई. इसके साथ ही 3 घायल भी हो गए. पुलिस ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी फ्रांस के नैनटेस में एक स्कूल में चाकूबाजी की घटना में एक हाई स्कूल छात्र की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने कहा कि इस घटना में किसी आतंकवादी उद्देश्य का कोई संकेत नहीं मिला है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही शिक्षकों ने 15 वर्षीय छात्र को काबू कर लिया था.
दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के लिए खड़गे-राहुल गांधी पहुंचे, रक्षा मंत्री राजनाथ कर रहे अध्यक्षता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं, जहां सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है.
पहलगाम हमले के बीच तहव्वुर राणा की याचिका खारिज, परिवार से मिलने की की थी मांग
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपने परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति मांगी थी.
गलती से सीमा पार पहुंचा BSF का एक जवान, पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को बुधवार 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. वह ड्यूटी के दौरान गलती से पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है.
30 मिनट की बैठक, चीन और रूस समेत कई देशों के साथ गुफ्तगू, पाकिस्तान के आतंक के अंत का ब्लू प्रिंट तैयार!
विदेश मंत्रालय (MEA) ने चीन और कनाडा समेत G20 देशों के चुनिंदा राजदूतों को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी. यह बैठक 30 मिनट तक चली. माना जा रहा है कि सभी देशों के साथ आगे की रणनीति और समर्थन पर बात की गई है.
सभी घायलों की फ्री इलाज करेगा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल... पहलगाम हमले पर मुकेश अंबानी
पहलगाम हमले पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, '22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त करने में रिलायंस परिवार के सभी लोग मेरे साथ हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई में हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. इसे किसी भी तरह से किसी के द्वारा समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए. हम आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अपने माननीय प्रधान मंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं.'