पाकिस्तान पर चौतरफा हमले की तैयारी, भारत ने... ... Aaj ki Taaza Khabar: एक्शन में भारत, टेंशन में पाकिस्तान, आतंक का आका को चौतरफा घेरने की हिंदुस्तान कर रहा तैयारी, पढ़ें 24 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
पाकिस्तान पर चौतरफा हमले की तैयारी, भारत ने अफगानिस्तान को भेजे 4.8 टन टीके
भारत ने अफ़गानिस्तान के लोगों को 4.8 टन टीके दान किए. भेजे गए टीकों में रेबीज़, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और इन्फ्लूएंजा शामिल हैं. इससे अफ़गानिस्तान, जो लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है, उसे मदद मिलेगा.
ये भारत की तरफ से एक एक्शन प्लान भी है, जिसमें भारत पाकिस्तान को हर तरफ से घेरना चाह रहा है. आतंक के आका को दम घोटकर मारने का तैयारी में भारत ने इस बार कमर कस ली है.
Update: 2025-04-24 13:27 GMT