Aaj ki Taaza Khabar:तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली की रेकी के लिए मुंबई में बनाया कॉर्पोरेट फ्रंट- NIA का खुलासा- पढ़ें 23 जुलाई की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 23 July 2025 9:20 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 23 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-07-23 15:50 GMT

राजस्थान के अलवर में दो कांवड़ियों की मौत

राजस्थान के अलवर में एक वाहन के हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा घायल हो गए. लक्ष्मणगढ़ के उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) मोहकम सिंह सिनसिनवार ने बताया, "सुबह करीब 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजस्थान के अलवर ज़िले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के बीचगावां गांव में जुलूस में शामिल एक वाहन के हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई और लगभग 35 लोग घायल हो गए. 33 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है...लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है...मृतकों के परिजनों को विद्युत विभाग द्वारा 5 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा और सरकारी योजना के तहत भी 5 लाख रुपये दिए जाएंगे..."

2025-07-23 15:02 GMT

तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली की रेकी के लिए मुंबई में बनाया कॉर्पोरेट फ्रंट- NIA का खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खुलासा किया है कि 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली की मदद के लिए तहव्वुर हुसैन राणा ने मुंबई में एक फर्जी कॉर्पोरेट ऑफिस बनाया था। यह ऑफिस हेडली को शहर में रेकी करने और हमले की योजना को अंजाम देने में मदद के लिए स्थापित किया गया था.

2025-07-23 14:29 GMT

बिहार में SIR पर बोले तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी

दिल्ली में बिहार में चल रहे विशेष तीव्र पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, 'जब तक बीजेपी सत्ता में है, देश खतरे में है... हमने महाराष्ट्र में ये सब देखा है. बिहार में भी उसी योजना को दोहराने की कोशिश हो रही है. जब तक देश में बीजेपी-एनडीए सरकार रहेगी, तब तक यह खतरा बना रहेगा. अगर इस खतरे को दूर करना है, तो एनडीए सरकार को हटाना होगा. यही एकमात्र समाधान है.

2025-07-23 14:12 GMT

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का बड़ा आरोप- जनता को बना रहे मूर्ख!

बिहार में 52 लाख वोटरों के गायब होने पर चुनाव आयोग को घेरा, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद बोलीं कि ,भारत निर्वाचन आयोग में कोई पारदर्शिता नहीं है। हम कुछ गड़बड़ियों को लेकर आयोग से समय मांग रहे हैं, लेकिन वे समय नहीं दे रहे. इसका मतलब कुछ तो गलत है... बिहार विधानसभा चुनाव से सिर्फ तीन महीने पहले ही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया क्यों शुरू की गई? निर्वाचन आयोग जनता को बेवकूफ बना रहा है.

2025-07-23 14:04 GMT

11 साल से जारी 'इमरजेंसी'! फारूक अब्दुल्ला का तंज

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बोले कि वे लोग इंदिरा गांधी की इमरजेंसी की बात करते हैं, जो सिर्फ 18 महीने चली थी. लेकिन यह (इमरजेंसी) तो 11 साल से चल रही है. मैं आशा करता हूं कि यह खत्म होगी और संसद में बैठे लोग भारतीय लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे. मेरी तो बस यही ख्वाहिश है.

2025-07-23 13:43 GMT

गुजरात ATS ने AQIS से जुड़े चार लोगों को किया गिरफ्तार

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है, एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, इनकी पहचान फरीदीन शेख (निवासी अहमदाबाद), मोहम्मद फाइक (निवासी दिल्ली), ज़ीशान अली (निवासी नोएडा) और सैफुल्ला कुरैशी (निवासी मोडासा) के रूप में हुई है, इनके खिलाफ यूएपीए की धारा 13, 18, 38, 39 और बीएनएस की धारा 113, 152, 196, और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

2025-07-23 13:35 GMT

भारी बारिश से गिरे पत्थरों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग शुरू

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर भारी बारिश के चलते जम्मू–श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गिरे विशाल पत्थरों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है.

2025-07-23 13:12 GMT

फारूक अब्दुल्ला का मनोज सिन्हा पर हमला

दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कथित सुरक्षा चूक वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर वाकई में कोई चूक हुई थी, तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर वे इंचार्ज हैं, तो उन्हें ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए थी.

2025-07-23 13:10 GMT

फारूक अब्दुल्ला का बीजेपी पर तीखा वार

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली में बयान देते हुए कहा कि उन्हें ईश्वर पर भरोसा है और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से इस मुद्दे पर उनके साथ खड़ी रही है.अमरनाथ यात्रा का उदाहरण देते हुए उन्होंने पूछा कि जब सब कुछ सामान्य है, तो राज्य का दर्जा वापस देने में देरी क्यों? बीजेपी के 'सही समय' वाले बयान पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "क्या उनके लिए सही समय 100 साल बाद आएगा?

2025-07-23 12:57 GMT

कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने छोटे व्यापारियों को दी राहत

बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बताया कि उन्होंने छोटे व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें 40 लाख रुपये से अधिक टर्नओवर वालों को जारी किए गए करीब 9000 नोटिसों पर चर्चा हुई.केंद्र सरकार ने इन व्यापारियों पर 1% टैक्स लगाने का निर्णय लिया है, जिससे व्यापारियों में भ्रम की स्थिति थी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो व्यापारी छूटप्राप्त वस्तुओं का कारोबार करते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी और पुराने टैक्स बकाया की वसूली भी नहीं की जाएगी.इसके बाद व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने 25 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने का निर्णय लिया.

Similar News