गुजरात ATS ने AQIS से जुड़े चार लोगों को किया... ... Aaj ki Taaza Khabar:तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली की रेकी के लिए मुंबई में बनाया कॉर्पोरेट फ्रंट- NIA का खुलासा- पढ़ें 23 जुलाई की बड़ी खबरें
गुजरात ATS ने AQIS से जुड़े चार लोगों को किया गिरफ्तार
गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है, एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, इनकी पहचान फरीदीन शेख (निवासी अहमदाबाद), मोहम्मद फाइक (निवासी दिल्ली), ज़ीशान अली (निवासी नोएडा) और सैफुल्ला कुरैशी (निवासी मोडासा) के रूप में हुई है, इनके खिलाफ यूएपीए की धारा 13, 18, 38, 39 और बीएनएस की धारा 113, 152, 196, और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Update: 2025-07-23 13:43 GMT