Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली विधानसभा में 25 फरवरी को पेश होगी CAG रिपोर्ट, पढ़ें 22 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 22 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में लगी भिषण आग, मौके पर दमकल कई गाड़ियां मौजूद
पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ के किवाले इलाके में सजावटी सामान रखने वाली खुली जगह में आग लग गई. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने दहिसर इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया. सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा, जहां अवैध संचालन के सबूत मिले और कई सामान जब्त किए गए.
पुणे में दुर्गा देवी उत्सव मंडल के टेंट में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के पुणे में विकास नगर में दुर्गा देवी उत्सव मंडल के टेंट सामग्री भंडारण में शाम 4 बजे के आसपास भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा', AIMIM नेता वारिस पठान ने ऐसा क्यों कहा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा.
इसे लेकर जब AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान से उनकी राय ली गई तो उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं, 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'
पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को पीएम मोदी का प्रधान सचिव-2 किया गया नियुक्त
सरकार ने RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया. सरकारी सूचना के अनुसार, यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक जारी रहेगी.
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की धरती में विश्व के खनिज संसाधनों का लगभग 5 प्रतिशत मौजूद है, जिसे सुरक्षित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उत्सुक हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, उनमें से सभी का अभी तक दोहन नहीं हुआ है या शायद दोहन योग्य भी नहीं हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के पास खासतौर पर यूक्रेन ग्रेफाइट, लिथियम, टाइटेनियम, बेरिलियम और यूरेनियम जैसे खनिजों के मामले में बेहद अच्छी स्थिति में है.
'बात सिर्फ मेरी नहीं, आम जनों की है', शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को लगाई फटकार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को 'टूटी और डूबी हुई' सीट देने के लिए फटकार लगाई. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अगर कुछ है... मुझे लगा कि यह मेरे बारे में नहीं है और अगर अन्य यात्री भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो प्रबंधन को इसके बारे में अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके. अगर वे पूरा किराया ले रहे हैं, तो उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए.'
केंद्रीय कृषि मंत्री पूसा में किसानों के मेले का उद्घाटन करने के लिए भोपाल से दिल्ली जा रहे थे. वे भोपाल से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में सवार हुए थे. जब उन्होंने खराब सीट के आवंटन के बारे में चालक दल से पूछा, तो उन्हें बताया गया कि प्रबंधन को सीट की स्थिति के बारे में इन्फोर्म करा दिया गया है, जिसे यात्रियों को नहीं बेचा जाना चाहिए.
दिल्ली विधानसभा में 25 फरवरी को पेश होगी CAG रिपोर्ट
दिल्ली में 24 फरवरी से विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया है. इसी सत्र में बीजेपी सरकार CAG की रिपोर्ट पेश करेगी. बता दें कि बीजेपी कैग रिपोर्ट को लेकर पहले से ही हमलावर रही है और दिल्ली चुनाव में भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया है. अब खबर है कि 25 फरवरी को उपराज्यपाल के संबोधन के बाद सदन में यह रिपोर्ट पेश की जाएगी.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार, 24 फरवरी 2025 को सुबह11:00 बजे शुरू होगा. दिल्ली विधानसभा बुलेटिन के अनुसार, सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा. 25 फरवरी को उपराज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे और उसके बाद CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी. 27 फरवरी को सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी और उसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा.
गुजरात में 28 जोड़ों का कराना था सामूहिक विवाह, प्रत्येक परिवार से 15,000 रुपये लेकर आयोजक फरार
गुजरात के राजकोट में 28 जोड़ों के सामूहिक विवाह के आयोजक प्रत्येक परिवार से 15,000 रुपये वसूलने के बाद फरार हो गए.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय युवक क्रुणाल कोलेरा ने पीड़ित जोड़ों की मदद के लिए घरेलू ज़रूरी सामान मुहैया कराया और दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की.
चुनाव आयोग लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर... तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेता अभी से ही बज बना रहे हैं. इस बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'चुनाव आयोग लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर की तरह काम कर रहा है. यह पूरी तरह से भाजपा का चीयरलीडर बन गया है.'