'बात सिर्फ मेरी नहीं, आम जनों की है', शिवराज सिंह... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली विधानसभा में 25 फरवरी को पेश होगी CAG रिपोर्ट, पढ़ें 22 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
'बात सिर्फ मेरी नहीं, आम जनों की है', शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को लगाई फटकार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को 'टूटी और डूबी हुई' सीट देने के लिए फटकार लगाई. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अगर कुछ है... मुझे लगा कि यह मेरे बारे में नहीं है और अगर अन्य यात्री भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो प्रबंधन को इसके बारे में अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके. अगर वे पूरा किराया ले रहे हैं, तो उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए.'
केंद्रीय कृषि मंत्री पूसा में किसानों के मेले का उद्घाटन करने के लिए भोपाल से दिल्ली जा रहे थे. वे भोपाल से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में सवार हुए थे. जब उन्होंने खराब सीट के आवंटन के बारे में चालक दल से पूछा, तो उन्हें बताया गया कि प्रबंधन को सीट की स्थिति के बारे में इन्फोर्म करा दिया गया है, जिसे यात्रियों को नहीं बेचा जाना चाहिए.