Aaj ki Taaza Khabar: पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर PM मोदी की पाकिस्तान को वार्निंग, पढ़ें 22 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए... पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं...हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि किसी की जान न जाए...पिछले कुछ सालों से कश्मीर के जम्मू क्षेत्र के पास आतंकी घटनाएं हो रही हैं. सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.'
नापाक एजेंडा कभी नहीं होगा सफल... पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर PM मोदी ने पाकिस्तान को दे दी वार्निंग
पहलगाम टेररिस्ट अटैक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले तो घायलों और एक की मृत्यु पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पालतू आतंकवादियों को वार्निंग भी दे डाली है.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.'
पुणे पोर्शे क्रैश मामले में आरोपी की मां को अंतरिम जमानत
पिछले साल अपनी पोर्शे से दो लोगों को कुचलने के आरोपी लड़के की मां को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी. शिवानी अग्रवाल को पिछले साल इस बात की पुष्टि के बाद गिरफ्तार किया गया था कि उनके बेटे का ब्लड सैंपल उनके ब्लड सैंपल से बदल दिए गए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ़्तारी की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना अंतिम आदेश सुरक्षित रखते हुए उन्हें यह राहत दी. कोर्ट ने पाया कि मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है और आरोपी लगभग 10 महीने से जेल में है.
कायराना आतंकवादी हमला, आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट... पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में पर्यटकों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और हृदय विदारक है. मैं शोक में डूबे परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने की बजाय सरकार को अब जवाबदेही लेनी चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी बर्बर घटनाएं न हों और निर्दोष भारतीयों को इस तरह अपनी जान न गंवानी पड़े.'
निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही हो... सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव किया जारी
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव जारी कर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा की है.
SCBA की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'यह बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी है. संस्था के रूप में सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना पर एक व्यक्ति के रूप में यह हमला अस्वीकार्य है और इससे कानून के अनुसार निपटा जाना चाहिए.'
एसोसिएशन ने अपने प्रस्ताव में भारत के अटॉर्नी जनरल से सीजेआई खन्ना की गरिमा की रक्षा के लिए दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति देने का आग्रह किया है.
पहलगाम टेररिस्ट अटैक पर हाई लेवल मीटिंग, जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे अमित शाह
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पीएम मोदी को घटना की जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे.'
अमित शाह आगे की रणनीति को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
किसी भी भारतीयों की पढ़ाई पर कोई रोक नहीं... ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग अफवाहों को किया खारिज
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा कि यह दावा कि कुछ खास भारतीय राज्यों से भारतीय यूनिवर्सिटी के छात्रों के आवेदनों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है या उन्हें सीमित किया जा रहा है. यह पूरी तरह से गलत है.'
बयान में आगे कहा गया कि वर्तमान में 125,000 से अधिक भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे हैं. किसी भी देश से छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा समूह और ऑस्ट्रेलियाई सरकार हमारे वैश्विक मानकों के अनुरूप भारतीय छात्र वीजा आवेदनों पर कार्रवाई जारी रखे हुए है. शिक्षा के क्षेत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत मजबूत संबंध बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों को बहुत महत्व देता है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार हमारे यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेलियाई समाज में उनके योगदान का स्वागत करती है.
पुलिस हिरासत में पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार, हिंसा पीड़ित हिंदू के लिए जुटा रहे थे धन
पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार और अन्य बीजेपी नेताओं को कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग पर राज्य पुलिस ने हिरासत में लिया. सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद में हिंसा के कारण पीड़ित हिंदू परिवारों के लिए धन जुटाने के लिए हाजरा क्रॉसिंग पहुंचे थे.
पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने की अमित शाह से बात, कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उन्हें मामले में सभी उचित कदम उठाने को कहा है. पीएम मोदी ने शाह से पहलगाम में घटनास्थल पर जाने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी पीएम मोदी ने दिया है. पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.
बता दें कि पीएम मोदी दो दिनों की राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब गए हैं और वहीं से फोन पर उन्होंने अमित शाह से बात की.
लश्कर के संगठन TRF ने ली पहलगाम टेररिस्ट अटैक की जिम्मेदारी, 12 घायल, 4 की हालत गंभीर, 1 की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर बंदूकधारी आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई. 12 घायलों में 4 की हालत नाजुक बनी हुई है. अब खबर आ रही है कि लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ, जो पर्यटकों का एक पसंदीदा स्थान है. इस इलाके में केवल पैदल या घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता है. आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए.