Aaj ki Taaza Khabar: जज राम मनोहर नारायाण मिश्रा को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने CJI को लिखी चिट्ठी, पढ़ें 21 मार्च की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 21 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
जज राम मनोहर नारायाण मिश्रा को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने CJI को लिखी चिट्ठी
रेप की कोशिश को लेकर अजीब फैसला देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज राम मनोहर नारायाण मिश्रा को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चीफ जस्टिर संजीव खन्ना को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा, "मैं अनुरोध करती हूं कि जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा को इस तरह का गलत फैसला सुनाने के लिए अयोग्य ठहराया जाए. इसके अलावा, लड़की और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाना चाहिए. अंत में, भविष्य में इस तरह के असंवेदनशील फैसलों को रोकने के लिए सभी स्तरों पर जजों के लिए समय-समय पर संवेदनशीलता प्रशिक्षण आयोजित किया जाना चाहिए. मैं आपसे इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं."
एक मंत्री दूसरों को हनी ट्रैप में क्यों फंसा रहा है? प्रहलाद जोशी का कर्नाटक सरकार से बड़ा सवाल
कर्नाटक के एक मंत्री पर हनी ट्रैप की कोशिश के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, "कर्नाटक में कल एक मंत्री ने कहा कि 48 विधायकों, मंत्रियों और कुछ अधिकारियों को हनी ट्रैप में फंसाया गया और उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके अपने लोगों द्वारा ही किया गया. मैं राज्य सरकार से पूछना चाहता हूं कि हनी ट्रैपिंग किसने की? एक मंत्री दूसरों को हनी ट्रैप में क्यों फंसा रहा है? कर्नाटक में स्थिति खराब है. इस स्थिति के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं."
निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है ना... पाकिस्तान उच्चायोग की इफ्तार पार्टी पर भारत
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित इफ्तार रात्रिभोज में किसी भारतीय सरकारी अधिकारी को आमंत्रित किया गया था. इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है ना.
रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, 'दुनिया स्पष्ट रूप से जानती है कि असली मुद्दा पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना और प्रायोजित करना है. वास्तव में यह क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है.'
21 मार्च 2026 को नक्सलवाद लेगा अंतिम सांस... राज्यसभा में अमित शाह ने दे दिया डेडलाइन
राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं इस सदन में जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि इस देश में नक्सलवाद 21 मार्च 2026 तक समाप्त हो जाएगा.'
कर्नाटक में निलंबित BJP विधायकों को मार्शन ने गोद में उठाकर किया बाहर
कर्नाटक के 18 भाजपा विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद विधानसभा से बाहर ले जाया गया. सदन ने विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित करने का विधेयक पारित किया. विधेयक को कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने पेश किया.
ब्रेनवॉश किया गया, उसने ड्रग्स लिया... आरोपी मुस्कान की मां का दावा-बताया होता तो नहीं होती ये हालत
सौरभ राजपूत मर्डर केस में आरोपी मुस्कान की मां कविता ने कहा कि मैं सभी बच्चों से कहना चाहती हूं कि अपने माता-पिता से कभी कुछ मत छिपाओ. मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है. मैं उससे लगातार पूछती थी कि उसे क्या परेशानी है, लेकिन उसका वजन कम होता रहा.
उन्होंने दावा किया कि 2 साल में उसका 10 किलो वजन कम हो गया। उसने हमसे बहुत सी बातें छिपाईं और इसीलिए आज वो जेल में है. हमें नहीं पता कि उसका ब्रेनवॉश किया गया था या उसने ड्रग्स लिया था. अगर उसने हमसे कुछ शेयर किया होता तो उसकी ये हालत नहीं होती.
मुस्कान के पिता प्रमोद ने कहा, 'जब हम पुलिस स्टेशन जा रहे थे तो मैंने स्कूटर रोककर उससे बात की और उसे सच बताने के लिए कहा...तब उसने सच कबूल किया कि उसने और उसके दोस्त ने मिलकर अपने पति की हत्या की है, उन्होंने उसके शव को ड्रम में डाल दिया और उसके ऊपर सीमेंट डाल दिया. मैं उसे पुलिस स्टेशन ले गया और उससे सच बताने के लिए कहा...इस तरह मामला सुलझ गया. इस मामले में फैसला जल्दी आना चाहिए और मैं उसके लिए मृत्युदंड से कम कुछ नहीं चाहता. उसने जो किया वह बहुत गलत है...मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए.'
जहां औरंगजेब ने किया था कैद, आगरा में वहीं बनेगा शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक
महाराष्ट्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए एक भव्य स्मारक बनाने के लिए GR जारी किया है, जहां उन्हें औरंगज़ेब ने कैद किया था. महाराष्ट्र पर्यटन विभाग इस परियोजना के लिए धन आवंटित करेगा, जिसका उद्देश्य इस स्थान पर शिवाजी महाराज की विरासत का सम्मान करना है.
राष्ट्रगान के 'अपमान' को लेकर बिहार की कोर्ट में CM नीतीश के खिलाफ याचिका दायर
राष्ट्रगान के 'अपमान' को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. ये मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है. बिहार की एक कोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पटना में एक सार्वजनिक समारोह में राष्ट्रगान का "अपमान" करने का आरोप लगाया गया.
यह याचिका स्थानीय एडवोकेट सूरज कुमार ने मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (वेस्ट) की कोर्ट में दायर की गई.
याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अधिवक्ता ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने गुरुवार को एक खेल आयोजन के उद्घाटन के दौरान अपने आचरण से राज्य को बदनाम किया. अदालत से पुलिस को बीएनएस और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है.'
पहले आतंकियों की शवयात्राएं, अब जहां मारे जाते-वहीं दफनाएं जाते... राज्यसभा अमित शाह का कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'लाल चौक पर कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया. दशकों बाद मां शारदा देवी मंदिर में दिवाली और सरस्वती पूजा की गई. खीर भवानी का ज्येष्ठ अष्टमी उत्सव 22 साल बाद मनाया गया...दस साल पहले, आतंकवादियों का महिमामंडन किया जाता था. उनके लिए बड़े-बड़े शवयात्राएं निकाली जाती थीं. आज भी आतंकवादी मारे जाते हैं, लेकिन हमारे समय में ज़्यादा मारे गए, और एक भी शवयात्रा नहीं निकाली गई. उन्हें वहीं दफनाया जाता था जहां वे मरे थे.'
अमित शाह ने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं की संख्या 2004 से 2014 के बीच 7,217 से घटकर 2,242 (2014 से 2024 के बीच) हो गई है. इसी तरह मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण होने वाली मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई है.'
हमने 10 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में आतंकियों को घुसकर मारा... राज्यसभा में अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आतंकवाद के प्रति मोदी सरकार की नीति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की है. पहले आतंकी हमलों के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती थी और लोग उन्हें भूल जाते थे.'
उन्होंने कहा, 'उरी और पुलवामा में भी आतंकी हमले हुए, लेकिन हमने 10 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की.'