Aaj ki Taaza Khabar: असीम मुनीर ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया ट्रंप का नाम, पढ़ें 18 जून की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 18 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा. साथ ही ईरान इजरायल के बीच चल रहे युद्ध की पल पल की अपडेट जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
असीम मुनीर ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया ट्रंप का नाम
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका दौरे के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. मुनीर ने ट्रंप की भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने में कथित भूमिका को ऐतिहासिक बताया और कहा कि ट्रंप को शांति के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए.
खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन ट्रंप ने सीजफायर पर सहमति की खबर सबसे पहले साझा की थी। हालांकि भारत सरकार लगातार यह स्पष्ट करती रही है कि उसने किसी भी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है.
ट्रंप के 'ईरान झुका' वाले दावे पर भड़का तेहरान
ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान ने व्हाइट हाउस में बातचीत की कोशिश की थी. तेहरान ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, हमारा कोई अधिकारी व्हाइट हाउस की चौखट पर भी नहीं गया है.
डोनाल्ड ट्रंप का ईरान को खुला अल्टीमेटम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले या उसके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने की खबरों की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया. वॉशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “ईरान ने बातचीत के लिए संपर्क किया है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. अगले हफ्ते कुछ बड़ा होगा. शायद हफ्ते से भी पहले. ट्रंप ने कहा, “आज और एक हफ्ते पहले की स्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है, और किसी को नहीं पता कि मैं क्या करने वाला हूं.
तेहरान में फिर बमबारी: खामेनेई के भाषण के बाद इज़रायल का ताजा हमला
ईरान और इज़रायल के बीच छठे दिन भी तनाव चरम पर है. बुधवार दोपहर 3:50 बजे तेहरान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. एएफपी के मुताबिक, कम से कम पांच जगहों से धुएं का गुबार देखा गया. इज़रायली सेना ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने तेहरान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. ये हमला ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के तीखे संबोधन के कुछ घंटे बाद हुआ.
रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में फंसे भूपेश बघेल
मंगलवार दोपहर रायपुर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट (6E 6312) के दरवाज़े लैंडिंग के बाद 30 मिनट तक नहीं खुले. फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी सवार थे. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट ने दोपहर 2:25 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, लेकिन टेक्निकल खराबी के कारण विमान का दरवाज़ा नहीं खुल पाया. यात्रियों को विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा, जिससे कई लोग परेशान हो गए.
कश्मीर के 90 छात्र आज रात अर्मेनिया से दिल्ली पहुंचेंगे
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच राहत की खबर है. कश्मीर के 90 छात्र, जो पढ़ाई के लिए ईरान में थे और अर्मेनिया में फंसे हुए थे, अब सुरक्षित भारत लौट रहे हैं. ये सभी छात्र आज रात अर्मेनिया से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. सरकार ने की वापसी की व्यवस्था.
PM मोदी पर गरजे प्रशांत किशोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि भीड़ जुटाने के लिए बिहार के हर ज़िले से गरीबों के खर्चे पर लोगों को लाया जा रहा है... हर किसी को उनसे पूछना चाहिए कि जब वे हमें कुछ दे नहीं रहे हैं, तो हमसे चीजें क्यों ले रहे हैं?
क्रोएशिया की यात्रा पर पहुंचने वाले पहले भारतीय पीएम बने मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब में कदम रखते ही इतिहास रच दिया. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली आधिकारिक यात्रा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी का ज़ाग्रेब एयरपोर्ट पर क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेय प्लेनकोविच ने विशेष आतिथ्य के साथ स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और औपचारिक स्वागत भी दिया गया. यह यात्रा भारत-क्रोएशिया संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
"तबाही के करीब पहुंच गई थी दुनिया" - ईरान पर इज़रायल के हमलों को लेकर रूस का बड़ा बयान
ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव पर रूस ने गंभीर चिंता जताई है. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि इज़रायल द्वारा ईरान की परमाणु सुविधाओं पर किए जा रहे हमले दुनिया को खतरनाक रूप से तबाही तक ले गए थे. यह टिप्पणी रूस की सरकारी समाचार एजेंसी RIA द्वारा प्रकाशित की गई. ज़ाखारोवा ने कहा कि इज़राइल के निरंतर हमले केवल क्षेत्रीय अस्थिरता को नहीं बढ़ा रहे, बल्कि वैश्विक स्तर पर परमाणु संकट की आशंका को जन्म दे रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वो त्वरित हस्तक्षेप करें और ऐसे किसी भी कदम को रोके जो पूरे मानवता के लिए खतरा बन सकता है.
अब खामेनेई की ट्रंप को दे दी बड़ी धमकी, कहा - हमला किया तो नतीजे झेलने के लिए रहना तैयार
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने ईरान पर कोई हमला किया तो उसके "गंभीर और अपूरणीय परिणाम" होंगे. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आह्वान के बाद आया जिसमें उन्होंने ईरान से आत्मसमर्पण की मांग की थी. खामेनेई ने कहा कि ईरान एकजुट है और किसी भी दबाव के आगे झुकेगा नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार अमेरिका की धमकियों से नहीं डरती और यदि संघर्ष थोपा गया तो उसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा.