"तबाही के करीब पहुंच गई थी दुनिया" - ईरान पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: असीम मुनीर ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया ट्रंप का नाम, पढ़ें 18 जून की बड़ी खबरें
"तबाही के करीब पहुंच गई थी दुनिया" - ईरान पर इज़रायल के हमलों को लेकर रूस का बड़ा बयान
ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव पर रूस ने गंभीर चिंता जताई है. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि इज़रायल द्वारा ईरान की परमाणु सुविधाओं पर किए जा रहे हमले दुनिया को खतरनाक रूप से तबाही तक ले गए थे. यह टिप्पणी रूस की सरकारी समाचार एजेंसी RIA द्वारा प्रकाशित की गई. ज़ाखारोवा ने कहा कि इज़राइल के निरंतर हमले केवल क्षेत्रीय अस्थिरता को नहीं बढ़ा रहे, बल्कि वैश्विक स्तर पर परमाणु संकट की आशंका को जन्म दे रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वो त्वरित हस्तक्षेप करें और ऐसे किसी भी कदम को रोके जो पूरे मानवता के लिए खतरा बन सकता है.
Update: 2025-06-18 12:05 GMT