Aaj ki Taaza Khabar: हाथ पकड़ा, कुर्सी दी और... जब शरद पवार से मिले PM Modi, पढ़ें 21 फरवरी की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
'मेरे पिता को फिर से सीएम बनाएं', नीतीश कुमार के बेटे निशांत की बिहार की जनता से अपील
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की खबरें काफी दिनों से चर्चा में हैं. अब उन्होंने बिहार की जनता से अपने पिता को फिर से सीएम बनाने की अपील की है. निशांत ने कहा, "मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार लाएं और मेरे पिता को फिर से सीएम बनाएं ताकि विकास कार्य जारी रहें."
‘समाज में ऐसा मैसेज नहीं जाना चाहिए’, सभी मुसलमानों को आतंकवादी कहने वाले भाजपा नेता की अग्रिम जमानत खारिज
केरल हाई कोर्ट ने शुक्रवार को भाजपा नेता पीसी जॉर्ज को अभद्र भाषा मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने 2022 के इसी तरह के एक मामले की जमानत शर्तों का उल्लंघन किया है. 2022 के जमानत आदेश का हवाला देते हुए न्यायमूर्ति पी वी कुन्हीकृष्णन ने कहा कि अगर अदालत ऐसे मामलों में जमानत देती है, तो इससे 'समाज को गलत संदेश' जाएगा.
हाथ पकड़ा, कुर्सी दी और ग्लास में भरा पानी... जब शरद पवार से मिले PM Modi तो सम्मान की दिखी झलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में पहुंचे, जहां से एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार के साथ उनकी कई तस्वीरे अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. यहां उन्होंने हर पर शरद पवार को खूब सम्मान दिया.
उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलित करते समय पीएम मोदी शरद पवार का हाथ पकड़कर उन्हें आगे लाए और उनके साथ दीप प्रज्वलित किया.
जब बात मंच पर एक साथ बैठने की आई तो पीएम मोदी ने शरद पवार के लिए कुर्सी पीछे की और उन्हें बिठाया. पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने शरद पवार के लिए बोतल से ग्लास में पानी भी भरा.
हरियाणा MC चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी
हरियाणा कांग्रेस कमेटी ने 2 मार्च और 9 मार्च को होने वाले MC चुनाव 2025 के लिए हरियाणा राज्य के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
'सीपीसीबी की रिपोर्ट में मौजूद नहीं हैं कई पैरामीटर '
प्रयागराज में गंगा नदी के पानी में फेकल बैक्टीरिया होने की रिपोर्ट पर टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के प्रोफेसर चंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सीपीसीबी की जो रिपोर्ट उपलब्ध है, उसमें कई पैरामीटर मौजूद नहीं हैं. मेरा मानना है कि अगर अधिक डेटा और तथ्य सामने आएं तो बेहतर जानकारी दी जा सकती है.
भारत में हो सकता है 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि भारत 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर सकता है.
इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह के भतीजे को न्यूजीलैंड में 22 साल की सुनाई गई सजा
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे के भतीजा ड्रग्स तस्करी मामले में न्यूजीलैंड में 22 साल की सजा सुनाई गई है. पुलिस ने मार्च 2023 में एक छापेमारी में 328 KG मेथामफेटामाइन बरामद की. ड्रग्स को बीयर की बोलतों में छिपाकर रखा गया था. इंदिरा गांधी की हत्या से पहले ही साल 1980 में सतवंत सिंह का भाई अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चला गया था.
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायक निलंबित
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शेष अवधि से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायक निलंबित कर दिया गया है. राजस्थान विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच आसन की ओर बढ़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने कड़ा एक्शन लिया है.
मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने बताया कि अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने कल रात एक साथ छापेमारी की और 27 लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 353 अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
'ट्रम्प की धमकी पर मुस्कुराते रहे PM Modi', कांग्रेस का बड़ा हमला-बिना बुलाए मेहमान बनकर गए अमेरिका
जहां एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लोकसभा के चुनाव के समय भारत में फंडिग की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है. लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला कर दिया.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'पीएम मोदी बिना बुलाए अमेरिका गए. उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन फिर भी वे वहां गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पारस्परिक शुल्क लगाएंगे, लेकिन वह (पीएम मोदी) बस मुस्कुरा रहे थे.'
पवन खेड़ा ने आगे कहा, 'आप (पीएम मोदी) ट्रम्प की धमकी सुनकर अमेरिका से आए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिक्स को खत्म कर देंगे, लेकिन वह (पीएम मोदी) फिर भी मुस्कुरा रहे थे. अमेरिका के अडानी, एलोन मस्क ने एफ-35 लड़ाकू विमानों को कबाड़ कहा. वही भारत पर थोपा जा रहा है, और वह (पीएम मोदी) बस मुस्कुरा रहे थे. यह अमेरिका में हुआ और वे हमें बता रहे हैं कि हमने उन्हें अस्थिर करने के लिए अमेरिकी सहायता से पैसा लिया.'