'ट्रम्प की धमकी पर मुस्कुराते रहे PM Modi',... ... Aaj ki Taaza Khabar: हाथ पकड़ा, कुर्सी दी और... जब शरद पवार से मिले PM Modi, पढ़ें 21 फरवरी की बड़ी खबरें

'ट्रम्प की धमकी पर मुस्कुराते रहे PM Modi', कांग्रेस का बड़ा हमला-बिना बुलाए मेहमान बनकर गए अमेरिका

जहां एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लोकसभा के चुनाव के समय भारत में फंडिग की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है. लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला कर दिया.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'पीएम मोदी बिना बुलाए अमेरिका गए. उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन फिर भी वे वहां गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पारस्परिक शुल्क लगाएंगे, लेकिन वह (पीएम मोदी) बस मुस्कुरा रहे थे.'

पवन खेड़ा ने आगे कहा, 'आप (पीएम मोदी) ट्रम्प की धमकी सुनकर अमेरिका से आए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिक्स को खत्म कर देंगे, लेकिन वह (पीएम मोदी) फिर भी मुस्कुरा रहे थे. अमेरिका के अडानी, एलोन मस्क ने एफ-35 लड़ाकू विमानों को कबाड़ कहा. वही भारत पर थोपा जा रहा है, और वह (पीएम मोदी) बस मुस्कुरा रहे थे. यह अमेरिका में हुआ और वे हमें बता रहे हैं कि हमने उन्हें अस्थिर करने के लिए अमेरिकी सहायता से पैसा लिया.'

Update: 2025-02-21 10:51 GMT

Linked news