Aaj ki Taaza Khabar: वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मुर्शिदाबाद हिंसा की रिपोर्ट, पाकिस्तान को भारत का जवाब, पढ़ें 17 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 17 April 2025 6:58 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 17 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-04-17 13:10 GMT

लालू जी की विचार धारा वाली बनेगी सरकार... बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा बयान

विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी कहते हैं, 'हम साथ मिलकर लड़ेंगे. हर पार्टी से दो-दो नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोऑर्डिनेशन कमेटी का हिस्सा होंगे. लालू जी की विचार धारा वाली सरकार बनेगी इस बार.'

2025-04-17 12:57 GMT

21 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. द्वारका के इलाकों में भी उसी दिन सुबह 10 बजे से 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.

2025-04-17 12:53 GMT

बिहार में असली डबल इंजन- अपराध और भ्रष्टाचार... महागठबंधन की बैठक के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

बिहार महागठबंधन की बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार के हालात पर आज महागठबंधन की पहली बैठक हुई. हमने गरीबी, बेरोजगारी और पलायन से जुड़े मामलों पर चर्चा की. पिछले 20 सालों से सत्ता में रही सरकार के खिलाफ बिहार के लोगों में काफी गुस्सा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'अपराध, बेरोजगारी और मजदूरों के पलायन में बिहार नंबर वन है. राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पीएम मोदी और गृह मंत्री बिहार आते रहते हैं और उन्हें जवाब देना चाहिए कि बिहार में क्या हो रहा है...बिहार में असली डबल इंजन है- अपराध और भ्रष्टाचार.'

2025-04-17 12:37 GMT

10,000 लोग हुए थे इकट्ठा, भीड़ ने पुलिस की छीनी पिस्तौल... मुर्शिदाबाद हिंसा पर सरकार का HC में चौंकाने वाले खुलासे

मुर्शिदाबाद में हिंसा के दिन क्या हुआ था, इसे लेकर सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है. बंगाल की सरकार और पुलिस ने बताया कि हिंसा के दिन 10000 से अधिक लोग इकट्ठा हुए थे. हिंसा इस कदर भड़क गई थी, भिड़ ने पुलिस की पिस्तौल तक छिन ली थी. 

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 10 लोगों की भीड़ के पास घातक हथियार थे, जिनसे पुलिस को अपने अधिकारियों को बचाना पड़ा. इसके बाद हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई. भीड़ बेकाबू हो गई और गंदी भाषा का इस्तेमाल करने लगी. फिर उन्होंने पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

2025-04-17 12:28 GMT

मद्रास HC का हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री पोनमुडी पर FIR का आदेश

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को तमिलनाडु के मंत्री के. पोनमुडी के खिलाफ शैव, वैष्णव और महिलाओं के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार में दोबारा मंत्री बने पोनमुडी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं. कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद थीं.

पोनमुडी ने सनातन धर्म के प्रतीक तिलक को लेकर अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने तिलक की तुलना शारीरिक संबंध से जुड़ी बातों और चुटकुलों से की, जिससे माहौल असहज हो गया और बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है.

2025-04-17 12:21 GMT

बॉम्बे हाई कोर्ट ने CM फडणवीस को भेजा समन, महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा है मामला

बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 2024 में उनकी जीत को चुनौती देने वाली याचिका के जवाब में तलब किया है.

चुनाव में हारे हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडाधे ने याचिका दायर कर कोर्ट से चुनाव परिणाम को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया है.समन का जवाब 8 मई तक देना होगा. अदालत ने इसी तरह की याचिकाओं में भाजपा विधायक मोहन मते और कीर्तिकुमार भांगडिया को भी समन जारी किया है.

2025-04-17 11:25 GMT

अमेरिका जाने वाले छात्रों और यात्रियों के लिए अमेरिकी वीज़ा पर जांच कर रहा है भारत

अमेरिका जाने वाले छात्रों और यात्रियों के लिए अमेरिकी वीज़ा पर रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमें पता है कि कई भारतीय छात्रों को उनके F-1 वीज़ा की स्थिति के बारे में अमेरिकी सरकार से मैसेज मिला है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हमारा दूतावास और वाणिज्य दूतावास छात्रों के संपर्क में हैं.'

वक्फ संशोधन अधिनियम पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'वक्फ विधेयक के सभी तत्व भारत का आंतरिक मामला हैं और आप जानते हैं कि वक्फ संशोधन विधेयक में कई समावेशी नीतियों का प्रस्ताव है, ताकि संशोधन विधेयक को अधिक समावेशी, अधिक प्रगतिशील बनाया जा सके और लक्षित लाभार्थियों को अधिक लाभ मिल सके.'

2025-04-17 11:10 GMT

कोई विदेशी चीज कैसे हमारे गले में अटक सकती है?... पाक आर्मी चीफ को भारत का करारा जवाब- POK जल्द खाली करो पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान आर्मी चीफ को करारा जवाब देते हुए तुरंत POK खाली करने को कहा है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कड़े शब्दों में कहा कि कश्मीर पर अवैध कब्जा कर पाकिस्तान उस पर दावा करता है. उसे इस क्षेत्र को जल्द खाली करना होगा.

विदेश मंत्रालय के स्पोकपर्सन रणधीर जायसवाल ने कहा, 'कोई विदेशी चीज कैसे हमारे गले में अटक सकती है? यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करना है.

कश्मीर के बारे में बोलते हुए जनरल मुनीर ने कहा, 'हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है. यह हमारी गले की नस थी. यह हमारी गले की नस रहेगी. हम इसे नहीं भूलेंगे. हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके वीरतापूर्ण संघर्ष में नहीं छोड़ेंगे.'

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान लाख कोशिश कर ले, लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी प्रतिष्ठा कम नहीं होगी. राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान को याद दिलाता है कि उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा, जिन्हें वह लगातार बचा रहा है.'

2025-04-17 11:01 GMT

जल्द ही भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवा होगी शुरू... विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाओं पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'सैद्धांतिक रूप से दोनों देश इस बात पर सहमत हो गए हैं कि उड़ान संचालन फिर से शुरू होगा दोनों पक्षों की तकनीकी टीमें उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं पर विचार कर रही हैं. दोनों सिविल एविएशन अथॉरिटी ने मुलाकात की है और रूपरेखा सहित तौर-तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.'

2025-04-17 10:54 GMT

भगोड़ा मेहुल चोकसी जल्द आएगा भारत... विदेश मंत्रालय ने बताया- प्रत्यर्पण पर बेल्जियम से चल रही बात

भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'अपनी यात्रा के दौरान, वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.'

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जनता के लिए नोटिस जारी करेंगे' यात्रा जल्द ही फिर से शुरू होने की संभावना है.'

अमेरिका-ईरान वार्ता पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम अमेरिका-ईरान वार्ता को पॉजिटिव देखते हैं. हम हमेशा से ऐसे मुद्दों पर बातचीत और कूटनीति के पक्ष में रहे हैं.'

Similar News