Aaj ki Taaza Khabar: वक्फ पर SC की सुनवाई से लेकर नेशनल हेराल्ड और रॉबर्ट वाड्रा की ED पेशी तक... पढ़ें 16 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 16 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं... तीसरे दिन लगातार ED के बुलावे पर रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर से बाहर निकले. गुरुग्राम जमीन मामले में वे ईडी के सामने पेश हुए. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'हां, उन्होंने मुझे कल भी बुलाया है. वे मुझे बुलाते रहेंगे क्योंकि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं.'
राजनीति में कच्चे हैं मोहम्मद यूनुस... किरेन रिजिजू ने बांग्लादेश के आंतरिक सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को पूर्वोत्तर पर उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह स्थिति को पूरी तरह से गलत समझ रहे हैं. शायद वह एक राजनीति में कच्चे हैं, लेकिन एक परिपक्व व्यक्ति हैं... मुझे वास्तव में दुख होता है कि एक देश का नेता पड़ोसी देश को इस तरह से देखता है.
राज्यपाल को कहीं और ट्रांसफर करें, मुंबई के राजभवन को शिवाजी महाराज के स्मारक में बदलें...उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से की मांग
नासिक में पार्टी कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि मुंबई को लूटा जा रहा है, सब कुछ गुजरात ले जाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्यपाल को कहीं और ट्रांसफर करें और मुंबई के राजभवन को शिवाजी महाराज के स्मारक में बदला जाए.
70+ बुजुर्गों के लिए महीने के अंत तक आयुष्मान कार्ड लॉन्च करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'सालों के इंतजार के बाद दिल्ली को जो आयुष्मान भारत योजना मिली है, उसे लागू करने के लिए हमने आज एक बैठक की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कार्ड बन जाएं और जल्द से जल्द जनता तक पहुंचें. सभी विधायकों को यह काम सौंपा गया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली के हर कोने में खोले जाने वाले 1139 आरोग्य मंदिरों के स्थान की पहचान करने के लिए तुरंत काम शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि पिछली सरकारों द्वारा बर्बाद किए गए समय के कारण दिल्ली को बहुत नुकसान हुआ है. हम नहीं चाहते कि और समय बर्बाद हो। हमारी सरकार आज से इस पर काम करना शुरू करेगी.'
एक संस्था से उधार लेकर दूसरे संस्था को चलाया, इसमें करप्शन कहां?... नेशनल हेराल्ड मामले में खड़गे
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हमने एक संस्था से दूसरे संस्था को चलाने के लिए पैसे उधार लिए, इसमें क्या गलत है?'
उन्होंने आगे कहा, 'पंडित नेहरू द्वारा शुरू किया गया अखबार तब बंद हो गया, जब हम सत्ता से बाहर हो गए. हमने इसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की. अब वे (बीजेपी) अपने संगठनों का विस्तार कर रहे हैं, पिछले 8-9 सालों में यह सारा पैसा कहां से आया.'
फरार दामाद-सास को पुलिस ने किया अरेस्ट, बेटी की शादी से पहले भागे थे दोनों
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो-ग़रीब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी हैं. यहां एक महिला और उसके होने वाले दामाद की लव स्टोरी ने सबको चौंका दिया.
महिला अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी, जिसकी तलाश में पुलिस कई राज्यों में छानबीन कर रही थी, लेकिन इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब बुधवार दोपहर (यानी 16 अप्रैल को) अचानक सास और उसका होने वाला दामाद खुद ही दादों थाने पहुंच गए.
उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जिससे अफसर भी हैरान रह गए. दिलचस्प बात ये है कि आज ही के दिन राहुल की बारात जानी थी, लेकिन दूल्हा थाने पहुंच गया — अपनी होने वाली सास के साथ, जो अब उसकी प्रेमिका बन चुकी है.
महिला ने बताया कि उसका पति रोज़ शराब पीकर मारपीट करता था और लंबे समय से उसका घरेलू जीवन तनाव और हिंसा से भरा हुआ था. उसने कहा कि वह सालों से इस पीड़ा को सहती आ रही थी, लेकिन अब उसने फैसला लिया है कि वह अपनी बाकी की ज़िंदगी राहुल के साथ ही बिताना चाहती है, जो उसे समझता है और सम्मान देता है.
इस बयान ने इस पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया हैय जहां पहले यह सिर्फ एक सास-दामाद की प्रेम कहानी लग रही थी, अब इसमें घरेलू हिंसा और महिला की आज़ादी की लड़ाई भी सामने आ गई है.
50 लाख रुपये को 2000 करोड़ रुपये में कैसे बदला?... नेशनल हेराल्ड मामले में CM हिमंत ने राहुल गांधी से पूछा बिजनेस आइडिया
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'राहुल गांधी अक्सर अडानी और अंबानी पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने इतना पैसा कैसे बनाया है. मेरा सवाल है कि एक राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद उन्होंने 50 लाख रुपये को 2000 करोड़ रुपये में बदलने के लिए व्यापारिक गुर कैसे सीखे.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें भी वही फॉर्मूला बताएं ताकि मैं असम के लिए ऐसा कर सकूं. कांग्रेस के लोगों को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मांग करनी चाहिए कि वे पार्टी को ये 2000 करोड़ रुपये वापस दें. क्या आपने कांग्रेस पार्टी के दफ्तरों की हालत देखी है? लोगों को यह एहसास नहीं है कि गांधी परिवार पैसा बना रहा है लेकिन आम कांग्रेसी वंचित रह रहे हैं. अब मां और बेटे दोनों को ईडी के सामने पेश होना चाहिए और अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए.'
डीएम को अध्यक्ष और बोर्ड से ज्यादा अधिकार क्यों दिए जा रहे... वक्फ संशोधन अधिनियम पर आप नेता अमानतुल्लाह खान
वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर आप नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा, 'वक्फ का इस्तेमाल कई सालों से चल रहा है. हमें उम्मीद है कि हमें इस पर राहत मिलेगी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहा हूं... दिल्ली में वक्फ की 1977 संपत्तियां हैं और उन सभी के लिए गजट नोटिफिकेशन है... हमें समझ में नहीं आता कि डीएम को अध्यक्ष और बोर्ड से ज्यादा अधिकार क्यों दिए जा रहे हैं.'
वक्फ अधिनियम पर कल 2 बजे होगी सुनवाई, कुछ हिस्सों पर अंतरिम रोक लगाने पर फैसला करेगा सुप्रीम कोर्ट
वक्फ कानून को लेकर आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट कल दोपहर 2 बजे अंतरिम आदेश पारित करने के लिए पक्षों की सुनवाई करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पदेन सदस्यों की नियुक्ति धर्म की परवाह किए बिना की जा सकती है, लेकिन अन्य सदस्यों का मुसलमान होना जरूरी है.
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर ये शुरुआती आदेश देने का प्रस्ताव रखा है:
- अगर कोई संपत्ति अदालत द्वारा वक्फ घोषित की गई है — चाहे वो 'यूज़र वक्फ' (यानि लंबे समय से धार्मिक इस्तेमाल वाली ज़मीन) हो या 'विलेख द्वारा वक्फ' (यानि लिखित दस्तावेज़ से), तो उसे अब वक्फ नहीं है ऐसा घोषित नहीं किया जा सकता, जब तक कोर्ट इस कानून की वैधता पर सुनवाई कर रहा है.
- कोर्ट ने ये भी कहा कि वो नियम लागू नहीं होगा, जिसमें कहा गया था कि जब तक कलेक्टर यह जांच न कर ले कि ज़मीन सरकारी है या नहीं, तब तक उसे वक्फ नहीं माना जाएगा.
- साथ ही, कोर्ट ने साफ किया कि वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद के सभी सदस्य मुसलमान होने चाहिए, बस जो सदस्य अपने पद के कारण (जैसे सरकारी अधिकारी) शामिल हैं, उन्हें छोड़कर.
ये बहुत परेशान करने वाला, इस पर करेंगे फैसला... वक्फ पर सुनवाई के दौरान मुर्शिदाबाद हिंसा पर SC
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की. सीजेआई ने कहा, 'एक बात जो बहुत परेशान करने वाली है, वह है हिंसा. यह मुद्दा अदालत के सामने है और हम इस पर फैसला करेंगे.'
सुप्रीम कोर्ट वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कल सुनवाई जारी रखेगा.