फरार दामाद-सास को पुलिस ने किया अरेस्ट, बेटी की... ... Aaj ki Taaza Khabar: वक्फ पर SC की सुनवाई से लेकर नेशनल हेराल्ड और रॉबर्ट वाड्रा की ED पेशी तक... पढ़ें 16 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

फरार दामाद-सास को पुलिस ने किया अरेस्ट, बेटी की शादी से पहले भागे थे दोनों

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो-ग़रीब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी हैं. यहां एक महिला और उसके होने वाले दामाद की लव स्टोरी ने सबको चौंका दिया.

महिला अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी, जिसकी तलाश में पुलिस कई राज्यों में छानबीन कर रही थी, लेकिन इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब बुधवार दोपहर (यानी 16 अप्रैल को) अचानक सास और उसका होने वाला दामाद खुद ही दादों थाने पहुंच गए.

उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जिससे अफसर भी हैरान रह गए. दिलचस्प बात ये है कि आज ही के दिन राहुल की बारात जानी थी, लेकिन दूल्हा थाने पहुंच गया — अपनी होने वाली सास के साथ, जो अब उसकी प्रेमिका बन चुकी है.

महिला ने बताया कि उसका पति रोज़ शराब पीकर मारपीट करता था और लंबे समय से उसका घरेलू जीवन तनाव और हिंसा से भरा हुआ था. उसने कहा कि वह सालों से इस पीड़ा को सहती आ रही थी, लेकिन अब उसने फैसला लिया है कि वह अपनी बाकी की ज़िंदगी राहुल के साथ ही बिताना चाहती है, जो उसे समझता है और सम्मान देता है.

इस बयान ने इस पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया हैय जहां पहले यह सिर्फ एक सास-दामाद की प्रेम कहानी लग रही थी, अब इसमें घरेलू हिंसा और महिला की आज़ादी की लड़ाई भी सामने आ गई है.

Update: 2025-04-16 12:28 GMT

Linked news