Aaj ki Taaza Khabar: पिथौरागढ़ में चीख-पुकार! स्कूल की बच्ची समेत 8 की मौत, 3 घायल, पढ़ें 15 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 15 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
तियानजिन में जयशंकर-लावरोव की गर्मजोशी वाली मुलाकात
एससीओ समिट के दौरान चीन के त्यानजिन शहर में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की मुलाकात ने भारत-रूस की मजबूत दोस्ती को एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर कर दिया. दोनों नेताओं की गर्मजोशी भरी मुस्कान और आत्मीयता ने यह साफ कर दिया कि भारत-रूस के संबंध केवल औपचारिक नहीं, बल्कि गहरे भरोसे और पुराने याराने पर आधारित हैं. चाहे वैश्विक मंच हो, रक्षा समझौते हों या ऊर्जा सहयोग दोनों देश हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. बदलते वैश्विक समीकरणों के बावजूद यह दोस्ती अटूट बनी हुई है.
पूर्व सांसद अतुल राय की कंपनी की ₹4.18 करोड़ की संपत्तियां ED ने की अटैच
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद अतुल राय और दिवंगत मुख्तार अंसारी के सहयोगी जितेन्द्र सप्रा द्वारा नियंत्रित स्पेक्ट्रम इंफ्रासर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की छह अचल संपत्तियों को अटैच करने का आदेश जारी किया है. अटैच की गई संपत्तियों का कुल मूल्य ₹4.18 करोड़ है. इनमें एक रिहायशी फ्लैट नई दिल्ली में, तीन आवासीय प्लॉट वाराणसी में और दो कृषि भूमि गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित हैं.
अब तक 86.32% जनगणना फॉर्म जमा, 90% से ज्यादा मतदाता कवर
बिहार में चल रही विशेष पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 यानी 86.32% लोगों के भरे हुए जनगणना फॉर्म (EF) जमा किए जा चुके हैं. चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, जो स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं या जो एक से अधिक स्थानों पर नामांकित हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए अब तक करीब 90.84% मतदाताओं को कवर किया जा चुका है. अब केवल 9.16% मतदाताओं को 25 जुलाई की अंतिम तिथि से पहले अपने फॉर्म जमा करने बाकी हैं.
सड़क हादसे पर धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दलों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को समय पर उचित और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
जयशंकर और वांग यी ने किए अंतिम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर
चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक का समापन हुआ। इस अवसर पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और अन्य देशों के नेताओं ने बैठक के निष्कर्ष दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. यह बैठक क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा और बहुपक्षीय कूटनीति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.
नदी में गिरी सवारियों से भरी मैक्स, 8 की मौत, 3 घायल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरा एक मैक्स वाहन मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट नीचे नदी में गिर गया. हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक स्कूली बच्ची भी शामिल है. वाहन मुवानी से बोकटा जा रहा था. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज पीएचसी मुवानी में चल रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है.
बेअदबी और नशा तस्करी पर मिलेगी सख्त सज़ा, भगवंत मान बोले
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को जानकारी दी कि राज्य विधानसभा में दो ऐतिहासिक विधेयक सर्वसम्मति से पारित किए गए हैं. इनमें एक विधेयक धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा देने से जुड़ा है, जबकि दूसरा नशा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए है.
मुख्यमंत्री मान ने कहा, 'आज पंजाब विधानसभा में दो ऐतिहासिक बिल सर्वसम्मति से पास किए गए. पहला बिल धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को सख्त सजा देने से संबंधित है, और दूसरा बिल नशे के मामलों में सख्त सजा सुनिश्चित करता है. ये फैसले पंजाब की जनता के हित में लिए गए हैं.
पंचायत में दामाद बने आसिफ खान को आया हार्ट अटैक
वेब सीरीज़ 'पंचायत' और 'पाताल लोक' से मशहूर हुए अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. आसिफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जिंदगी बहुत छोटी है, इसे हल्के में मत लो… सब कुछ एक पल में बदल सकता है.
फकीर मोहन कॉलेज में छात्रा की खुदकुशी मामले की होगी जांच
फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय, बालासोर में एक छात्रा की आत्महत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने चार सदस्यीय तथ्य-जांच समिति का गठन किया है. यह समिति छात्रा द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों, कॉलेज में लागू यौन उत्पीड़न विरोधी नियमों के पालन और प्रशासन की भूमिका की जांच करेगी.
क्या करेगी जांच समिति?
यूजीसी की यह कमेटी न सिर्फ उत्पीड़न के आरोपों की पड़ताल करेगी, बल्कि यह भी देखेगी कि कॉलेज ने संबंधित नीतियों का पालन किया या नहीं. इसके साथ ही यह पैनल सुधारात्मक कदमों की सिफारिश भी करेगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
निमिषा प्रिया मामले पर बोले ग्रैंड मुफ्ती कंथापुरम अबूबकर अहमद
निमिषा प्रिया मामले में ग्रैंड मुफ्ती शेख अबूबकर अहमद कंथापुरम ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस्लामी कानून के तहत अगर किसी को हत्या के लिए मौत की सजा दी जाती है, तो पीड़ित परिवार को उसे माफ करने का अधिकार होता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने यमन में इस्लामी विद्वानों से संपर्क किया और उन्हें इस मामले की संवेदनशीलता के बारे में समझाया.'इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो इंसानियत को बहुत महत्व देता है.