पूर्व सांसद अतुल राय की कंपनी की ₹4.18 करोड़ की... ... Aaj ki Taaza Khabar: पिथौरागढ़ में चीख-पुकार! स्कूल की बच्ची समेत 8 की मौत, 3 घायल, पढ़ें 15 जुलाई की बड़ी खबरें
पूर्व सांसद अतुल राय की कंपनी की ₹4.18 करोड़ की संपत्तियां ED ने की अटैच
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद अतुल राय और दिवंगत मुख्तार अंसारी के सहयोगी जितेन्द्र सप्रा द्वारा नियंत्रित स्पेक्ट्रम इंफ्रासर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की छह अचल संपत्तियों को अटैच करने का आदेश जारी किया है. अटैच की गई संपत्तियों का कुल मूल्य ₹4.18 करोड़ है. इनमें एक रिहायशी फ्लैट नई दिल्ली में, तीन आवासीय प्लॉट वाराणसी में और दो कृषि भूमि गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित हैं.
Update: 2025-07-15 14:29 GMT