Aaj ki Taaza Khabar: मुर्शिदाबाद के बाद दक्षिण 24 परगना में दंगाईयों का तांडव, पढ़ें 14 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 14 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
वैन में लगाई आग, पुलिस से झड़प... मुर्शिदाबाद के बाद वक्फ के नाम पर दक्षिण 24 परगना में दंगाईयों का तांडव
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के घटकपुकुर में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं. यहां पुलिस बल तैनात है. इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ताओं की शहर की पुलिस से झड़प. उन्होंने एक वैन को भी आग के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
चुनाव आयोग से पुरी तरह से संतुष्ट है कलकत्ता हाई कोर्ट, नई नागरिकता सत्यापन प्रक्रिया की मांग को किया खारिज
कलकत्ता हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग की ओर से अपनाई गई प्रक्रियाओं पर पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की और एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया, जिसमें 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले एक नई नागरिकता सत्यापन प्रक्रिया को लागू करने की मांग की गई थी.
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस तरह के विधायी उपाय उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं और उचित रूप से चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. कोर्ट ने कहा कि मौजूदा सत्यापन तंत्र पर्याप्त हैं. साथ ही कहा कि नागरिकों को स्थापित कानूनी चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों के नामांकन के बारे में आपत्तियां उठाने का अधिकार है.
आंबेडकर को भूल गई थी कांग्रेस... केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा हमला
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'हमारा मानना है कि लोग भूल गए थे, खासकर कांग्रेस के नेता. हालांकि, जब गैर-कांग्रेसी सरकार सत्ता में आई तो बाबा आंबेडकर को मान्यता देने और बढ़ावा देने के प्रयास किए गए. इसी दौरान उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचतीर्थ की स्थापना, खासकर नंदन में अंबेडकर स्मारक का निर्माण, एक वैश्विक प्रतीक बन गया है.'
'पहले शरीयत, फिर संविधान' वाले बयान पर बवाल! अब मंत्री हफीजुल हसन को हनुमान जी आए याद
झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने अपने कथित बयान 'पहले शरीयत, फिर संविधान' पर कहा, "मैंने मैं नहीं कहा, मैंने हम कहा। पूरा बयान देखिए। मैं मंत्री हूं, हम में सभी शामिल हैं. मंत्री संविधान में विश्वास करता है और उसी के अनुसार काम करता है. शरीयत का भी अपना स्थान है. लोग हनुमान जी को अपने दिल में रखते हैं...यह कहने का एक तरीका है. मैंने भी कुछ ऐसा ही कहा. सब लोग इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. जब आप पूरे 5-6 मिनट देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि मैंने क्या कहा.'
झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और जेएमएम संविधान की नकल लेकर घूमते हैं और इसका मजाक उड़ाते हैं. हफीजुल हसन के शब्दों से हकीकत सामने आ गई है...इसलिए भाजपा मांग करती है कि कांग्रेस और जेएमएम इस पर स्पष्टीकरण दें और ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाएं...बीजेपी इस मुद्दे पर झारखंड में आंदोलन करेगी ताकि इस राज्य और देश के लोगों को पता चले कि कांग्रेस और जेएमएम के लोग संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं और शरीयत के अनुसार काम करना चाहते हैं.'
दलित पार्टी होने के कारण हुआ अन्याय हुआ... RLJP चीफ पशुपति पारस ने छोड़ा NDA
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को एनडीए छोड़ने का एलान किया है.पशुपति कुमार पारस ने कहा, 'मैं 2014 से लेकर आज तक एनडीए के साथ था. हम एनडीए के वफादार सहयोगी थे. आपने देखा होगा कि जब लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ अन्याय किया क्योंकि यह दलित पार्टी है. फिर भी राष्ट्रहित में हमारी पार्टी ने चुनाव में एनडीए का साथ देने का फैसला किया.'
उन्होंने आगे कहा, '6-8 महीने बाद जब भी बिहार में एनडीए की बैठक हुई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जेडी(यू) के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी किया कि वे बिहार में '5 पांडव' हैं, उन्होंने कहीं भी हमारी पार्टी का नाम नहीं लिया...इसलिए, हम मजबूर थे. हम लोगों के बीच जा रहे हैं और सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। हम सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. अगर महागठबंधन हमें सही समय पर उचित सम्मान देता है तो हम भविष्य में राजनीति के बारे में जरूर सोचेंगे.'
पुलिस ने दंगाइयों को उत्पात मचाने की दी इजाजत... मुर्शिदाबाद हिंसा पर CPI (M) नेता मोहम्मद सलीम का ममता सरकार पर हमला
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल के सीपीआई (एम) राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, 'काफी मशक्कत के बाद मैं इस जगह, ग्राउंड जीरो में प्रवेश कर पाया, जहां सारी हिंसा हुई और लोग मारे गए. पुलिस मौजूद नहीं थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'ग्रामीणों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, पुलिस ने दंगाइयों को इस उत्पात को जारी रखने की अनुमति दी. पूरा गांव जला दिया गया, तबाह कर दिया गया और लूट लिया गया और वहां कोई पुलिस या फायर ब्रिगेड नहीं थी. ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाई.'
उत्तर प्रदेश के एटा में दुकान पर बैठे दलित युवक को रिटायर्ड टीचर ने मारी गोली, हालत गंभीर
एटा के जलेसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दुकान पर बैठे दलित युवक को रिटायर्ड टीचर ने गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना आपसी लेनदेन के विवाद के चलते हुई.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुर्शिदाबाद का मामला, SIT जांच के लिए दायर की गई याचिका
मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट शशांक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है, जिसमें पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा की जांच के लिए अदालत की निगरानी में एक विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की गई है.
जहां भी तनाव, वहां एक्शन में BSF... मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ADG रवि कुमार गांधी ने दिया UPDATE
BSF के पूर्वी कमान के ADG रवि कुमार गांधी ने आज हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया. उन्होंने कहा, 'स्थिति अब सामान्य हो रही है. पिछले शुक्रवार से हम BSF, स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और स्थिति को सामान्य करने के लिए जो भी आवश्यक है, कर रहे हैं. अब सीआरपीएफ भी आ गई है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कल भी स्थिति अपेक्षाकृत बहुत शांतिपूर्ण थी और जहां भी हमें किसी तनाव या परेशानी के बारे में कोई इनपुट मिल रहा है, हम प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं. इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी और हम स्थानीय पुलिस और अन्य सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
एक्शन लेने के बजाए दंगाइयों को बचा रही ममता बनर्जी... मुर्शिदाबाद हिंसा पर BJP नेता शहजाद पूनावाला का बड़ा हमला
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'कार्रवाई करने के बजाय, ममता बनर्जी और उनकी सरकार न केवल दंगाइयों को बचा रही है बल्कि हिंदू पक्ष के पीड़ितों को भी अपमानित कर रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कुणाल घोष का कहना है कि हिंसा के लिए BSF जिम्मेदार है, इसका मतलब है कि दंगाइयों को क्लीन चिट मिल गई है. सिद्दीकुल्लाह चौधरी और बापी हलदर ने धमकियां दीं. फिरहाद हकीम का कहना है कि यह पलायन नहीं है और वे बस एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं...इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ के नाम पर हुई हिंसा को राज्य का समर्थन प्राप्त था.'
शहजाद पूनावाला ने कहा, 'ममता बनर्जी का 18 फरवरी 2025 का बयान भी सामने आया है, जिसमें वह खुद दंगाइयों और वोट बैंक को भड़का रही हैं कि वे संसद द्वारा संवैधानिक रूप से पारित किसी चीज़ पर इस तरह से आंदोलन करें. इससे पता चलता है कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार की भावनाएँ केवल दंगाइयों के साथ हैं.'