दलित पार्टी होने के कारण हुआ अन्याय हुआ... RLJP... ... Aaj ki Taaza Khabar: मुर्शिदाबाद के बाद दक्षिण 24 परगना में दंगाईयों का तांडव, पढ़ें 14 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

दलित पार्टी होने के कारण हुआ अन्याय हुआ... RLJP चीफ पशुपति पारस ने छोड़ा NDA

 

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को एनडीए छोड़ने का एलान किया है.पशुपति कुमार पारस ने कहा, 'मैं 2014 से लेकर आज तक एनडीए के साथ था. हम एनडीए के वफादार सहयोगी थे. आपने देखा होगा कि जब लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ अन्याय किया क्योंकि यह दलित पार्टी है. फिर भी राष्ट्रहित में हमारी पार्टी ने चुनाव में एनडीए का साथ देने का फैसला किया.'

उन्होंने आगे कहा, '6-8 महीने बाद जब भी बिहार में एनडीए की बैठक हुई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जेडी(यू) के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी किया कि वे बिहार में '5 पांडव' हैं, उन्होंने कहीं भी हमारी पार्टी का नाम नहीं लिया...इसलिए, हम मजबूर थे. हम लोगों के बीच जा रहे हैं और सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। हम सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. अगर महागठबंधन हमें सही समय पर उचित सम्मान देता है तो हम भविष्य में राजनीति के बारे में जरूर सोचेंगे.'

Update: 2025-04-14 12:00 GMT

Linked news