Aaj ki Taaza Khabar News Update: अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में 241 लोगों की मौत, सिर्फ एक शख्स जिंदा बचा; पढ़ें 12 जून की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 13 Jun 2025 12:38 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: गुरुवार का दिन पूरे देश के लिए दुखद रहा. गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश (Ahamadabad Plane Crash) हो गया. इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे. यह विमान डॉक्टरों के हॉस्टल पर गिरा. विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.

एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन महज दो मिनट बाद 1.40 बजे यह हादसे का शिकार हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जिससे इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में धुएं का घना गुबार फैल गया. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. Ahamadabad Plane Crash की पल पल की जानकारी के लिए पढ़ें LIVE UPDATE.

Helpline numbers: 011-24610843 | 9650391859 | 1800 5691 444 (Air India)

Live Updates
2025-06-12 18:27 GMT

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ने हादसे पर व्यक्त किया शोक

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, "आज का दिन देश भर में रहने वाले कई ब्रिटिश और भारतीय परिवारों के लिए सचमुच दिल तोड़ने वाला दिन है. मैं इस भयानक विमान दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं."

2025-06-12 18:24 GMT

विमान दुर्घटनास्थल पर पहुंचे ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी

अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई. ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे.

2025-06-12 17:45 GMT

IMA ने एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर जारी किया बयान

IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) गुजरात ने अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अपडेट जारी किया है. बयान में कहा गया है, "अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश जैसी भीषण त्रासदी के बाद IMA गुजरात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर और अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पूरी चिकित्सा सहायता प्रदान करनी शुरू कर दी है. हमारी टीम गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मंत्री ऋषिकेश पटेल और हर्ष संघवी, स्वास्थ्य सचिव धनंजय द्विवेदी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों, सरकारी विभागों और सिविल अस्पताल प्रशासन के साथ समन्वय में कार्य कर रही है. IMA गुजरात यह सुनिश्चित कर रहा है कि ज़रूरी मेडिकल सुविधा और डॉक्टर्स की विशेषज्ञता मौके पर उपलब्ध हो, ताकि राहत कार्य में कोई कमी न रह जाए."

2025-06-12 17:40 GMT

बोइंग ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जारी किया बयान

बोइंग के अध्यक्ष और सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने बयान जारी करते हुए कहा,  "एयर इंडिया फ्लाइट 171 में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के प्रियजनों के साथ-साथ अहमदाबाद में प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. मैंने एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से बात की है और उन्हें अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है. बोइंग की एक टीम भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के नेतृत्व में जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है."

 

2025-06-12 17:35 GMT

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच शुरू, जल्द हाईलेवल कमेटी का होगा गठन 

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु ने अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे को लेकर ट्वीट किया, "अहमदाबाद में हुई इस दुखद घटना के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा एक औपचारिक जांच शुरू की गई है. यह जांच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा निर्धारित वैश्विक प्रोटोकॉल के अनुरूप की जा रही है." उन्होंने आगे लिखा, "इसके अतिरिक्त, सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह समिति घटना की गहन जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एविएशन सुरक्षा को मजबूत करने पर काम करेगी."

2025-06-12 17:25 GMT

एयर इंडिया विमान हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यक्त किया शोक

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "यह हादसा बेहद भयानक था. मैंने पहले ही उन्हें बता दिया है कि अगर हमारी ओर से किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो हम तुरंत तैयार हैं. भारत एक बड़ा और मजबूत देश है, और मुझे पूरा भरोसा है कि वे हालात संभाल लेंगे. फिर भी, हमारी ओर से जो भी संभव होगा, हम करने को तैयार हैं."

ट्रंप ने आगे कहा, "यह एक भयावह हादसा है. ऐसा लग रहा है कि ज्यादातर लोग नहीं बच सके. हालांकि कुछ जीवित बच जाने की उम्मीद जताई जा रही है. अभी तक किसी को यह स्पष्ट नहीं है कि असल में हुआ क्या. हमने विमान को उड़ान भरते देखा था. वह सामान्य लग रहा था. ऐसा नहीं लग रहा था कि उसमें विस्फोट हुआ हो. संभवतः इंजन ने काम करना बंद कर दिया. यह एविएशन इतिहास की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है."

2025-06-12 16:44 GMT

पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है: अमित शाह

एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज दोपहर अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. पूरा देश इस दुखद घटना से शोक में है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. हादसे की सूचना केंद्र सरकार को 10 मिनट के भीतर मिल गई थी. मैंने तुरंत गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से संपर्क किया. प्रधानमंत्री ने भी तत्काल फोन किया. सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. एक जीवित यात्री की जानकारी मिली है, यह कुछ राहत की खबर है. मौतों की पुष्टि डीएनए जांच के बाद की जाएगी. मैंने बचे हुए यात्री से मुलाकात की है.



शाह ने कहा कि विमान में लगभग 1.25 लाख लीटर ईंधन था और उच्च तापमान के चलते किसी को बचा पाना मुश्किल था. मृतकों के शवों की बरामदगी लगभग पूरी हो चुकी है. परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं, विदेशों में रहने वाले परिवारों को भी सूचना दी जा रही है. लगभग 1000 डीएनए टेस्ट किए जाएंगे, और पुष्टि के बाद ही शव सौंपे जाएंगे. समीक्षा बैठक में हर पहलू पर चर्चा हुई है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने जांच तेज़ करने के निर्देश दिए हैं.

2025-06-12 16:36 GMT

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अहमदाबाद विमान हादसे पर व्यक्त किया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर एक पोस्ट कर अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद हुई जान-माल की हानि बेहद विनाशकारी है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. देश ने इस त्रासदी में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी खो दिया है. रूपाणी जी हमेशा लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध थे. मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं."

2025-06-12 16:31 GMT

अहमदाबाद विमान हादसे में महाराष्ट्र के 7 लोगों की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में महाराष्ट्र के 7 लोगों की मौत हो गई.  इनमें 4 केबिन क्रू और 3 पैसेंजर्स थे, जिनके नाम दीपक पाठक, अपर्णा महादिक, मैथिली पाटिल, शनी सोंघरे, मयूर पाटिल, महादेव पवार और आशा पवार है. 

2025-06-12 16:27 GMT

यूरोपीय संघ ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद ध्वज को आधा झुकाया

भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी नागरिकों की याद और सम्मान में ध्वज को आधा झुका दिया है. यह जानकारी भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने दी.

Similar News